संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरआल चंदौली पहले स्थान पर रहा। इसी के साथ जिले की टीम ने चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। जबकि वाराणसी की टीम उपजेता रही। इसी के साथ खेलकूद व सांस्कृतिक समारोह का भव्य समापन गुरुवार को हो गया।

खेल प्रतियोगिता में 205 अंक प्राप्त कर चंदौली जिला प्रथम विजेता रहा। वहीं 151 अंक के साथ वाराणसी जिला दूसरे स्थान पर रहा। जबकि 128 अंक प्राप्त कर गाजीपुर तीसरे और 87 अंक के साथ जौनपुर जिला चौथे स्थान पर रहा। आलओवर खेल में चंदौली जिला को चैम्पियन घोषित किया गया। मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह और पीडीडीयू नगर विधायक रमेश जायसवाल ने चंदौली जिले के खिलाड़ियों को चैम्पियन का कप व ट्राफी प्रदान किया। वहीं अन्य विजेता प्रतिभागी बच्चों को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के अंतिम दिन बालक व बालिका वर्ग की जूड़ो प्रतियोगिता हुई। इस दौरान बालक वर्ग में 20-25 व 25-30 किलो भार में वाराणसी विजेता और जौनपुर उपजेता रहा। वहीं 30-35 किलो भार में वाराणसी प्रथम और जौनपुर द्वितीय, 35-40 किलो भार में वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता रहा। जबकि 40 किलो भार में वाराणसी विजेता एवं जौनपुर उपविजेता रहा। इसके अलावा 44 किलो भार में वाराणसी विजेता और चंदौली उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में 20-25 किलो भार में चंदौली विजेता और वाराणसी उपविजेता रहा। 30-35 किलो भार में गाजीपुर प्रथम और चंदौली दूसरे पा रहा।

चंदौली जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी हिस्सा
चंदौली। मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता में अव्वल रहा चंदौली जिला गोरखपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। व्यायाम शिक्षक विवेकानन्द दुबे ने बताया कि संभावित गोरखपुर जिले में 15 दिसंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसमें चंदौली जिले के बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
वालीबाल व बैडमिंटन में जौनपुर छाया
चंदौली मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के दौरान पूर्व माध्यमिक बालिका वर्ग के वालीबाल मैच में जौनपुर विजेता और वाराणसी उपविजेता रहा। वहीं बैडमिंटन एकल में जौनपुर प्रथम और गाजीपुर को दूसरा स्थान मिला। जबकि बैडमिंटन युगल में जौनपुर विजेता और वाराणसी उपविजेता रहा।