Friday, February 7, 2025
spot_img
spot_img
Homeइलियाचकिया-सर्किल के इस मंदिर पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई आग,...

चकिया-सर्किल के इस मंदिर पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई आग, हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

इलिया- थाना क्षेत्र के सीहर माता मंदिर के परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने आग लगा लिया। मंदिर पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। वही तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दिया। जहां सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने झुलसी युवती को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज ले गयी। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवती की हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वही घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। वही घटना के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अमांव गांव निवासी हवलदार चौहान की पुत्री सुमन चौहान शनिवार की दोपहर में इलिया थाना क्षेत्र के सिहर गांव स्थित सीहर माता मंदिर परिसर में पहुंच गई। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने तेल छिड़क कर आग लगा लिया। आग जलता देख कर किसी तरह मंदिर पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग बुझाया। वही मंदिर के पुजारी के द्वारा पुलिस को सूचना दिया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवती की हालत गंभीर देख कर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

जहां ग्रामीणों ने प्रेमप्रसंग की आशंका जाहिर किया। युवती ने कहा कि इस बार 12 वीं की परीक्षा पास किया है। लेकिन माता पिता आगे की पढ़ाई करने में रुचि नहीं दिखा रहे थे, इसी लिए गुस्से में आग लगा लिया। लेकिन घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें