Friday, April 25, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरणकर्ता को ग्रामीणों के सहयोग से...

चकिया- कोतवाली पुलिस ने बच्चे के अपहरणकर्ता को ग्रामीणों के सहयोग से किया गिरफ्तार,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताला तेंदूई गांव निवासी रमेश के 5 वर्षीय पुत्र आदित्य को 21 मई को लगभग 11:30 बजे अपहरण कर ले जाते समय ग्रामीणों व लड़के के पिता रमेश के सहयोग से ग्रामीणों ने अभियुक्त को पकड़ लिया। और बंधक बनाकर स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वही बालक के पिता की तहरीर के आधार पर सम्मानित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। और अगली कार्रवाई में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र के ताला तेंदूई गांव निवासी रमेश का पुत्र 5 वर्षीय आदित्य को 21 मई की रात्रि 11:30 बजे शहाबगंज थाना क्षेत्र के लटाव गांव निवासी दीनानाथ उर्फ कप्तान द्वारा अपहरण कर ले जाया जाने लगा। इतने में आदित्य के पिता रमेश ने उसे देख लिया और शोर मचाना शुरू किया। जैसे ही वह भाग रहा था तभी ग्रामीणों और रमेश के सहयोग से उक्त अपहरणकर्ता को पकड़ लिया गया। और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां पूछताछ में अभियुक्त दीनानाथ उर्फ कप्तान ने बताया कि वह बच्चे का अपहरण फिरौती और मोटी रकम मांगने के लिए कर रहा था। जहां बच्चे के पिता रमेश की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें