चकिया- चकरोड़ निर्माण कार्य में ग्राम प्रधान द्वारा जमकर की जा रही मानक की अनदेखी,ग्रामीणों ने किया जांच की मांग

चकिया- विकासखंड के मुजफ्फरपुर गांव में स्थित गढ़वा घाट के आश्रम के पास ग्राम प्रधान द्वारा मानक की अनदेखी करते हुए घटिया सामग्री से चकरोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सोमवार को ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिला प्रशासन से निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेताया गुणवत्ता युक्त काम नहीं कराया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

आपको बताते चलें कि शासन की मंशा है कि गांव में चकरोड,नाली का निर्माण कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए। लेकिन इसके विपरीत ग्राम प्रधान द्वारा शासन उच्चाधिकारियों के निर्देशों को पलीता लगाते हुए घटिया सामग्री से चकरोड़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मनरेगा के तहत बनवाई जा रही चकरोड़ में मानक के अनुसार डाला की काली गिट्टी और सोन की बालू का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। लेकिन ठीक इसके विपरीत ग्राम प्रधान द्वारा मानक की अनदेखी करते हुए चकरोड़ की साइड वाल का निर्माण दोयम दर्जे की ईट से किया गया है। काली मिट्टी की जगह अहरौरा के पहाड़ की सफेद गिट्टी का इस्तेमाल चकरोड के सीसी रोड में इस्तेमाल किया जा रहा है। सोन की लाल बालू की जगह गिट्टी से निकलने वाले चूरे की भस्सी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान के सहयोगी कहासुनी पर आमादा हो गए। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिला प्रशासन को पत्र भेजकर ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे घटिया निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की।

हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से चंदन गुप्ता, दिनेश पांडेय, पप्पु यादव, संजय दुबे, मनोज,भोनु, श्याम नारायण ,राजु,सुधीर, जावेद सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *