Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली- मुख्यालय पर तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बालिका...

चंदौली- मुख्यालय पर तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में चंदौली अव्वल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में आयोजित किया जा रहा है। मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता के दौरान महेंद्र टेक्निकल इंटर कालेज में सभागार में लगाए गद्दे पर हुई कुश्ती में बालिकाओं में दमखम दिखाया। इस दौरान बालिकाएं दाव पेंच की कला का प्रदर्शन किया। इसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय बालिका वर्ग में चंदौली और गाजीपुर की कुश्ती काफी देर तक चली। कई राउंड के बाद चंदौली ने गाजीपुर की बालिका को चित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया। इसके पूर्व बालक वर्ग की कुश्ती में भी खिलाड़ियों का उत्साह दिखा। प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ किया।

इसके बाद एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती, वालीबाल सहित अन्य खेलकूद हुए। इसमें चंदौली जिले के साथ ही वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर जिलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान प्राथमिक विद्यालय की बालक और बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में शिवा जौनपुर व सोमैया गाजीपुर अव्वल रही। वहीं 100 मीटर में रोहित वाराणसी और सोमैया गाजीपुर प्रथम, 200 मीटर में विनीत चंदौली व कृति गाजीपुर प्रथम, 400 मीटर में विनीत और आंचल चंदौली ने बाजी मारी। बालक वर्ग की लंबी कूद में गुलशन गाजीपुर और बालिका वर्ग में मनीषा वाराणसी को प्रथम स्थान मिला। जबकि कबड्डी में गाजीपुर जिला प्रथम रहा। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में पलक चंदौली को प्रथम स्थान मिला। वहीं 100 मीटर में रोहन वाराणसी अव्वल रहा। जबकि 200 मीटर में निलेश गाजीपुर और पलक चंदौली प्रथम स्थान पर रही। इसके अलावा 400 और 600 मीटर दौड़ में उदित चंदौली और शिवांगी वाराणसी को प्रथम स्थान मिला।

लंबी कूद में सतीश और पलक चंदौली प्रथम, ऊंची कूद में नीरज वाराणसी व आकांक्षा चंदौली प्रथम, गोला फेंक में आकाश गाजीपुर व अंकिता चंदौली प्रथम, चक्का फेंक में अमित गाजीपुर व खुशबू वाराणसी प्रथम रही। कबड्डी में चंदौली जिले को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। बालक वर्ग खो-खो में वाराणसी और बालिका वर्ग में गाजीपुर प्रथम रहा।

समारोह में बीएसए ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद बहुत जरूरी है। इससे मन मस्तिष्क और शरीर विकास होता है। इसलिए इस तरह की प्रतियोगिताओं में बच्चों को बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए।

इस दौरान खंड शिक्षाधिकारी रामटहल, लालमणि कन्नौजिया, नागेंद्र सरोज,अवधेश नारायण सिंह, राजेश चतुर्वेदी, सुरेंद्र प्रताप सहाय,सुनीता तिवारी, वर्षा अवस्थी, वंदना वर्मा,प्रिति अग्निहोत्री,ईरा सिंह, अनुष्का,अल्का सिंह, पुष्पा राय,इंदु श्रीवास्तव, दीप्ति सिंह, प्रतिभा प्रजापति, दीपमाला मौर्या, अनामिका गुप्ता,अनुपमा सिंह,गीता सिंह,ॠतु सिंह,आशा,चीपू गुप्ता, सुनीता कुमारी गौतम,जय प्रदा सिंह, विद्या सिंह,कमर जहां,रुक्मीना यादव,प्रिया रघुवंशी, अजय कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

लोकगीत, लोकनृत्य व योग में छाया रहा जिला
चंदौली। तीन दिवसीय मंडलीय बाल क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह के पहले दिन देर शाम अंताक्षरी में चंदौली, लोकगीत व लोकनृत्य व योगा आदि की प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं में चंदौली जिले के बालक व बालिकाएं ही छायी रहीं। अन्य वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर जिले के बच्चे अंक प्राप्त करने में पीछे ही रहे। इससे अंताक्षरी, लोकगीत व लोकनृत्य और योगा में चंदौली जिले को प्रथम स्थान मिला।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें