चकिया-निर्दल प्रत्याशी रवि प्रकाश चौबे को मिला इस पार्टी का भरपूर समर्थन, जिलाध्यक्ष की रही मौजूदगी

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर चारों तरफ काफी गहमागहमी तेज हो गई है।और विभिन्न पार्टी और निर्दल प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान को काफी तेज कर दिया है और दमखम के साथ मैदान में उतर कर जनसमर्थन जुटाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। जहां चकिया नगर पंचायत इस बार के चुनाव में काफी दिलचस्प ही नजारे देखने को भी मिल रहे हैं। जिसमें पिछले बार की हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहे रवि प्रकाश चौबे इस बार टिकट कटने की वजह से बगावत कर निर्धारण लड़ने का फैसला कर के मैदान में उतरे हैं। चुनाव चिन्ह मिलने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा समर्थन देने के लिए उन्होंने अपील किया था। इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी की मौजूदगी में उन्हें कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया गया। और चुनाव प्रचार तथा और तेज करने को लेकर चर्चा की गई।

आपको बताते चलें कि चकिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए कुल 6 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। जिसमें भाजपा से गौरव श्रीवास्तव, सपा से मीरा जायसवाल, बसपा से कैश खान, जन अधिकार पार्टी से अफसार अहमद, तो वहीं पूर्व चेयरमैन रिता चौबे के पति रवि प्रकाश चौबे निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। इसके अलावा व्यापारी नेता अशोक गांधी भी लोगों के बीच अध्यक्ष पद पर ताल ठोक रहे हैं। वही पिछले दिनों कम उम्र होने के कारण रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा पर्चा वापसी से पूर्व जांच पड़ताल के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सूर्य प्रकाश केसरी का पर्चा खारिज कर दिया था। जिससे कांग्रेस चकिया नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर चुनाव नहीं लड़ पाई। जिसके बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी द्वारा रविवार की दोपहर रवि प्रकाश चौबे के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें कांग्रेस पार्टी का पूरा समर्थन दिया गया। उन्होंने कहा कि कम उम्र होने के कारण यहां का प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाया है। जिसकी वजह से निर्दल प्रत्याशी के रूप में उतरे रवि प्रकाश चौबे को भरपूर समर्थन दिया गया है और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी चलने का काम करेगी।

इस दौरान रवि प्रकाश चौबे, राहुल राज चौबे, रोहित राज चौबे, ऋषि प्रकाश चौबे, के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय तिवारी, शिव तपस्या तिवारी, श्रीकांत पाठक, राममूर्ति गुप्ता, आजम खान, प्रेमचंद्र गुप्ता, असगर मिर्जा, बेचन प्रसाद, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्रा, सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *