संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चंदौली-एक तरफ आगामी नगर निकाय चुनाव नजदीक होने तथा 2024 के चुनाव को लेकर भी लगातार समाजवादी पार्टी द्वारा बैठक और विभिन्न कार्यक्रम कर रणनीति तैयार की जा रही है। जिससे पार्टी को जीत दिलाया जा सके। लेकिन कुछ जगहों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिले के पदाधिकारी भी पूरी तरीके से लापरवाह दिख रहे हैं। और वही लगातार उनकी कार्यशैली को लेकर अब तरह-तरह के सवाल भी उठने लगे हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं चंदौली मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय की। जहां कार्यालय पर लगा झंडा भी उतार दिया गया है या फिर किसी के द्वारा लगाया ही नहीं गया है उसको लेकर अब लोगों में तमाम तरह के सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर क्या खबर लिखित रूप से बुधवार को चलता रहा। लोगों ने कहा कि पार्टी कार्यालय को देखकर ऐसी स्थिति है कि यह किसी पार्टी का कार्यालय नहीं बल्कि गिरान महल है। तत्काल जिले पर तैनात पदाधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। और पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी का झंडा लगाना चाहिए।
वही इस संबंध में जब सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर से बातचीत करने की कोशिश की गई तो 4 बार रिंग भेजने के बाद भी जिलाध्यक्ष ने फोन उठाना उचित नहीं समझा और ना ही इस संबंध में कोई जवाब दिया।
वही इस संबंध में सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मौके पर चलकर देखा जाएगा। इसके बाद ही कुछ कहना उचित होगा।