Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली- जनपद में एसपी ने एक दर्जन से अधिक प्रभारी निरीक्षकों का...

चंदौली- जनपद में एसपी ने एक दर्जन से अधिक प्रभारी निरीक्षकों का किया तबादला,हटाए गए चकिया थाना प्रभारी,देखिए पूरी लिस्ट

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली पुलिस अधीक्षक ने जिले में गैर जनपद स्थानांतरण होने वाले पुलिस के इंस्पेक्टर्स और सब इंस्पेक्टर के समायोजन के क्रम में कई थाना प्रभारी को इधर से उधर कर दिया है और कई लोगों का चार्ज भी बदल दिया है। इसमें कुल 8 थानों और कोतवालियों के थाना प्रभारी इधर से उधर हो गए हैं।

बता दें कि निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को मुगलसराय कोतवाली का चार्ज दे दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर गगन राज सिंह को पुलिस लाइन से चंदौली कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। जबकि चंदौली कोतवाली में तैनात रहे प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह को निरीक्षक सकलडीहा के पद पर नियुक्त किया गया है।डायल यूपी 112 के प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा को सैयदराजा थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं सलिस स्वरूप आदर्श को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक कंदवा के रूप में नई तैनाती दी गई है। सकलडीहा में तैनात इंस्पेक्टर विमलेश कुमार मौर्या को प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ का चार्ज सौंपा । वहीं इंस्पेक्टर सुधीर कुमार आर्य को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक चकरघट्टा बनाकर भेजा गया है। मुगलसराय के इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय को मुगलसराय कोतवाली से पुलिस लाइन में भेजा गया है।क्योंकि इनका गैर जनपद स्थानांतरण हो गया है। वहीं सैयदराजा थाने के इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह भी गैर जनपद स्थानांतरण होने के कारण पुलिस लाइन मे भेजा गया है।इसके साथ ही साथ चकरघट्टा के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ प्रसाद भारती और कंदवा थाने की प्रभारी निरीक्षक श्यामा तिवारी भी पुलिस लाइन में आमद करेंगीं। इन दोनों लोगों का भी गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका है।वहीं चकिया के प्रभारी निरीक्षक रहे मिथिलेश तिवारी को भी एसपी डॉ अनिल कुमार ने लापरवाही पर हटा दिया है।और इन्हें अपने पीआरओ के रूप में कार्य भार दिया है।

आपको बताते चलें कि जिले में एसपी द्वारा किए गए तबादला के क्रम में कई निरीक्षकों के साथ मलाईदार थाने लगे हैं।और देखना होगा कि गैर जनपद से आने वाले प्रभारी निरीक्षक कैसे कानून व्यवस्था को मजबूत कर कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हैं।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें