Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- नगर में पहुंचा 11 देश की पैदल यात्रा करने के बाद...

चकिया- नगर में पहुंचा 11 देश की पैदल यात्रा करने के बाद चार सदस्यीय पर्वतारोहियों की टीम, तहसील प्रशासन व समाजसेवियों ने किया स्वागत

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- दुनिया के 11 देशों की पैदल यात्रा करने के बाद बुधवार को पर्वतारोहियों का चार सदस्यीय दल चकिया पहुंचा।वहां लतीफशाह गेस्ट हाउस पर नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव ने माला पहनाकर और बुके देकर उनका स्वागत किया। पर्वतारोही प्रदेश के जिलों में भ्रमण कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सहित कई जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। पर्वतारोहियों का दल पिछले दिनों लखमपुर खीरी से इसकी शुरूआत की। अंबेसडर कार में सवार चार पर्वतारोही सोनभद्र से होते हुए बुधवार की देर शाम चकिया पहुंचे। इसमें निश्छल मौर्या, जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप और गोविंदा नंद शामिल हैं।

चकिया प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में पर्वतारोहियों का स्वागत करते विद्यालय प्रबंधकीय टीम के लोग।

इन लोगों ने बताया कि 11 देशों में लगभग 4.39 लाख किलोमीटर की यात्रा पैदल की है। इन्होंने पैदल यात्रा के दौरान वर्ष 2018 में माउंट एवरेस्ट में बेस कैंप की सफल यात्रा को पूर्ण किया था। पर्वतारोहियों ने प्रदेश के 75 जिलों की यात्रा को पूर्ण करने का संकल्प लिया है जिसमें अब तक उन्होंने 50 जिलों की यात्रा को पूर्ण कर लिया है। यात्रा के दौरान उनकी टीम सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सड़क सुरक्षा, कन्या सुमंगला योजना, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने, पर्यावरण संरक्षण सहित तमाम योजनाओं के सापेक्ष लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

चकिया नगर में पैदल यात्रा करते हुए पर्वतारोही।

पर्वतारोहियों ने बताया कि उन्हें और उनकी टीम को वर्ल्ड टूर बाई आन फुट जर्नी के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड, लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया है। और गुरुवार की सुबह नगर के गांधी पार्क तिराहे पर नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव और नगर के समाजसेवियों द्वारा माल्यार्पण व बुके देकर तथा गुलाब के पंखुड़ियां से स्वागत किया गया। इसके बाद नगर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय परिसर में भी पहुंचे पर्वतारोहियों की टीम नन्हे मुन्ने बच्चों से रूबरू हुई। जहां विद्यालय की प्रबंधक की टीम के साथ-साथ सभासद प्रतिनिधि विजय विश्वकर्मा द्वारा उनका माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। वहीं पर्वतारोहियों ने बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके बाद डीएम से मुलाकात के बाद चकिया के भभौरा स्थित रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गांव पहुंच कर वहां की स्थितियों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही वाराणसी जनपद के लिए रवाना हो गए।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें