Thursday, November 28, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाकजरी महोत्सव कार्यक्रम में पप्पू राजा ने प्रथम स्थान मंगल मधुकर द्वितीय...

कजरी महोत्सव कार्यक्रम में पप्पू राजा ने प्रथम स्थान मंगल मधुकर द्वितीय स्थान व स्थानीय मंसूर ने प्राप्त किए तृतीय स्थान, एसडीएम ने किया सम्मानित

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- भगवान श्री कृष्ण की बरही एवं बाबा बनवारी दास व बाबा लतीफ शाह मेला के उपलक्ष्य में नगर पंचायत द्वारा आयोजित पारंपरिक कजरी महोत्सव कार्यक्रम में देर रात तक विभिन्न कलाकारों ने अपने अपने गीतों से महफ़िल में लोगों को आकर्षित किया‌‌। लेकिन वही कुछ कालाकारों ने अपनी गीतों से समां बांध कर लोगों का दिल ही जीत लिया।और लोगों से अपनी गीतों पर खूब तालियां बटोरी। वहीं कार्यक्रम का समापन देर रात 11 बजे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर द्वारा किया गया।

चकिया क्षेत्र की युवा गायिका सानिया मंसूर को कजरी महोत्सव में सम्मानित करते हुए एसडीएम कुंदन राज कपूर व सभासदगण।

जिसमें कार्यक्रम के अंत में महोत्सव में अपना प्रदर्शन दिखाने वाले कलाकारों के स्थान की घोषणा की गई। जिसमें पहले स्थान पर धानापुर के पप्पू रजा,और द्वितीय स्थान पर बिहार के मंगल मधुकर व तृतीय स्थान पर चकिया क्षेत्र की बिटिया व युवा गायिका सानिया मंसूर रही।जिनको एसडीएम कुंदन राज कपूर द्वारा स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। एसडीएम कुंदन राज ने कहा कि गुलाब के फूल की तरह है चकिया की संस्कृति और सभ्यता। यहां के लोगों में संस्कार झलकता है। और अपनी संस्कृति के तहत अपने संस्कारों को देखते हुए पुरानी परंपराओं का निर्माण करना यहां के लोगों के विचारों में कूट-कूट कर भरा है। और इसे भविष्य तक जिंदा रखना बेहद जरूरी है। वहीं उन्होंने कहा कि सभी कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।और सभी कलाकारों को मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को एक अच्छे मंच की जरूरत होती है।जिससे वह अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर सके।और आगे बढ़ सके। वहीं उनके द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक शारदा प्रसाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधाकर कुशवाहा,वृक्ष बंधु परशुराम सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद पांडेय, समाजसेवी मुस्ताक अहमद खान, नागेश पांडेय, परितोष गुप्ता, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें