संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चकिया- शहाबगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात एक साइकिल सवार युवक को बचाने के चक्कर में मोटरसाइकिल लेकर एक युवक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। अंधेरा होने के कारण युवक सड़क पर गिरकर तड़पता रहा। तभी चकिया की तरफ से अपने आवास पर वापस जा रही चंदौली की तेजतर्रार जिलाधिकारी ईशा दुहन की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर और वाहन से उतर कर खुद घायल युवक को अपने हाथों से उठाया और अपने वाहन से उसे अस्पताल भिजवाया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के तिकापुर गांव निवासी अनिल कुमार बारी 38 वर्ष शहाबगंज इलाके में मजदूरी का कार्य करता था। सोमवार की रात लगभग 9:00 बजे वह घर से वापस जाते समय शहाबगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर गया। और छटपटा नहीं लगा। तभी उसी समय चकिया की तरफ से वापस जा रही जिलाधिकारी ईशा दुहन की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल अपने साथ चल रहे वाहन में बैठाकर जिला चिकित्सालय ले जाकर डॉक्टरों को प्राथमिक उपचार कराने के निर्देश दिए। लेकिन हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
वहीं जिलाधिकारी द्वारा घायल युवक को बचाने के सराहनीय कार्य की पूरे जनपद भर में चर्चाएं हो रही हैं। और चाय की हड्डियों सहित हर जगह तारीफ हो रही है।