चकिया-बाबा लतीफशाह की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे हजारों जायरीन, उमड़ी रही भारी भीड़, चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- क्षेत्र की गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बाबा लतीफशाह का मेला परंपरागत ढंग से शनिवार को बाबा की मजार पर जियारत, दुआख्वानी के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान लतीफशाह मजार परिसर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में बिहार प्रांत सहित चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर तथा आसपास के तमाम जायरीनों का भीड़ उमड़ी रही। मेले की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

बाबा लतीफशाह मजार पर दुआ करती मुस्लिम समुदाय की युवतियां।

क्षेत्र के प्रीतपुर में स्थित कर्मनाशा नदी के कछार पर कौमी एकता के मिसाल बाबा लतीफशाह की मजार, सैय्यद शाह अजमेरी की मजार और बनवारी दास का मंदिर हैं। जो गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक केंद्र है। लतीफशाह में वर्ष भर लोग जियारत, चादरपोशी और दुआख्वानी के लिए आते हैं। वहीं लतीफशाह बंधे के नीचे पिकनिक भी मनाते हैं। पुरानी परंपरा के अनुसार तीज के तीसरे दिन ऐतिहासिक मेला लतीफशाह का व्यापक स्तर पर आयोजन किया जाता हैं। यहां काफी संख्या में हिंदु-मुस्लिम समुदाय के लोग एक साथ बाबा के मजार पर जियारत करते हैं। शनिवार को मेले के अवसर पर बाबा के मजार पर जायरीनों ने चादरपोशी की तथा तबर्रूक चढ़ाकर मन्नते मांगीं। इस अवसर पर जायरीनों ने मजार पर दुआख्वानी की। वहीं मजार के पास ही में स्थित बाबा वनवारी दास की समाधि पर भी श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किया। मेले के दौरान लतीफशाह की मजार परिसर के अलावा कर्मनाशा नदी के पश्चिमी तट पर स्थित बाबा सैयद शाह अजमेरी की मजार पर भी जायरीन उमड़े रहे। मेला पश्चिमी छोर पर भी लगा। मेले में चाट-पकौड़ी, गुड़हिया जलेबी, बिसातबाने, घरेलु सामग्री, खिलौने, गुब्बारों की दुकानों पर श्रद्धालुओं ने खरीदारी की।

लतीफशाह मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सीओ रघुराज व थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी।

सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम
बाबा लतीफशाह व बाबा बनवारी दास के प्राचीन मेल को लेकर जायरीनों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। चारों तरफ वर्दी के साथ-साथ सादे देश में भी पुलिसकर्मी वह महिला पुलिसकर्मी भी चक्रमण करते नजर आ रही थी। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज व थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी ने खुद संभाल रखी थी। और लगातार परिसर का चक्कमण करते नजर आ रहे थे। जिससे कि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घाट सके और जायरीनों को आसानी से बाबा लतीफ शाह का दर्शन मिल सके।

लतीफशाह मेले को लेकर लगातार चक्रमण करते नजर आए सीओ व थाना प्रभारी मिथिलेश तिवारी।

कल होगा भव्य कजरी महोत्सव का आयोजन
आज बाबा लतीफशाह मेले के अगले दिन कल 21 सितंबर को नगर के उप जिलाधिकारी आवास परिसर में विराट कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिस्म की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर चंदौली जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गौंड कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे इसके बाद विभिन्न जनपदों से आए गायक कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *