Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
Homeबबुरीचंदौली- जनपद में तैनात दो सब इंस्पेक्टर की तबीयत खराब होने की...

चंदौली- जनपद में तैनात दो सब इंस्पेक्टर की तबीयत खराब होने की वजह से हुई मौत, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- बबुरी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह और चंदौली पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय की तबीयत खराब होने से सोमवार की देर रात मौत हो गई। दरोगा का सोमवार की शाम क्षेत्र के भ्रमण के बाद आने के बाद से तबीयत अचानक खराब हो गई। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

तेज धूप और गर्मी के चलते आम जनमानस पर इसका बुरा असर पड़ रहा है लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। इसी बीच तबीयत खराब होने से बबुरी थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर सिंह(59) और पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर रामाश्रय (58) ने दम तोड़ दिया। रविंद्र सिंह की सोमवार की शाम को क्षेत्र से लौटने के बाद अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। प्रारंभिक उपचार के बाद हालत न सुधारने पर रात 12 बजे के करीब थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मियों ने इन्हें इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे। रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक सब इंस्पेक्टर जौनपुर जनपद के सुरेरी कस्बे का निवासी थे। मृतक को एक पुत्र व तीन पुत्री हैं जनवरी 2024 में इनका रिटायरमेंट था। शव को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस रखा गया है । वहीं रामाश्रय बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बांसपार बहोखा गांव के निवासी थे।

चकिया नगर में 24 घंटे के अंदर उठा सगी बहनों का जनाजा, सदमें में छोटी बहन भी हुई अचेत,चल रहा इलाज

चकिया- के वार्ड नंबर चार कबीर नगर में तबस्सुम (50) और उसकी बहन अंजुमआरा का जनाजा 24 घंटे के अंतराल में उठा। छोटी बहन तजीन सदमे से अचेत हो गई। उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां हालत स्थिर बनी हुई है।

स्वर्गीय इलियास अहमद की पुत्री तबस्सुम के पेट में शुक्रवार की भोर में दर्द हुआ जब तक परिवार के सदस्य उसे चिकित्सालय ले जाते ही उसकी मौत हो गई। इसी तरह बड़ी बहन अंजुमआरा की मौत शनिवार की रात्रि को हो गई। दोनों बहनों का जनाजा कुछ ही घंटे के अंतराल में निकला। इसके बाद सदमें बहन तजीन (38) की हालत खराब हो गई। उनके पति शमशेर ने बस्ती के लोगों की मदद से उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें