संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चकिया- स्थानीय तहसील सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व एसपी अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें आवास,शौचालय, राशन कार्ड व सिंचाई वन विभाग से संबंधित कुल 50 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें मौके पर तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। वहीं अन्य को जांच प्रार्थना पत्रों विभागीय अधिकारियों को सौंपकर जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया।
जिसमें मुख्य रुप से किसान नेता वीरेंद्र पाल ने क्षेत्र के नहरों के किनारे हो रहे अतिक्रमण और झाड़ झंकार को हटाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।तो वहीं शहाबगंज क्षेत्र के केरायगांव निवासी रमेश पांडेय ने राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। इसके अलावा हेतिमपुर गांव की निवासिनी कंचन देवी ने एसपी को पत्र सौंपकर अपने पति पर दूसरा शादी करने व उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगाई। इसके साथ ही चकिया नगर के वार्ड नंबर 9 के पूर्व सभासद वैभव मिश्रा ने नगर के नई बस्ती इलाके में विभिन्न खंभों पर लगे जर्जर तार और लो वोल्टेज होने की वजह से वार्ड वासियों को हो रही समस्याओं को लेकर डीएम को पत्रक सौंपा। वहीं पूर्व सभासद रामबाबू सोनकर ने नगर के वार्ड नंबर 1 में स्थित चंद्रावती नाले के किनारे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पत्रक सौंपा। जिसको डीएम ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर सभी विभागों में पहुंचने वाले फरियादियों के साथ अधिकारी अच्छा व्यवहार करें और उनके समस्याओं को सुनकर जांच कर तत्काल निस्तारण करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आइजीआरएस के मामलों का निस्तारण में अधिकारियों की कार्यशैली और लापरवाही की वजह से इसका प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा। जिसको देखते हुए सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आइजीआरएस के मामलों का 10 दिन के अंदर कर दें। जिससे फरियादियों को भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 50 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से केवल मौके पर तीन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया बाकी प्रार्थना पत्रों को विभागीय अधिकारियों को समाप्त कर एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव,डीपीआरओ ब्रम्हचारी दुबे, सीएमओ डॉ वाइ के राय,पीडी चंदौली, जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सर्वेश चंद्र सिन्हा, एडिशनल एसपी सुखराम भारती,खण्ड विकास अधिकारी रविन्द्र यादव, बीडीओ शहाबगंज दिनेश सिंह, चकिया रेंजर योगेश सिंह,अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
नहर व पुलिया में कूड़ा डालने वाले हो जाएं सावधान
चकिया तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान नहर व पुलिया इत्यादि पर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जितने भी अतिक्रमण कारी हैं वह अतिक्रमण करना बंद कर दें,तथा नहर और पुलिया में कूड़ा करकट डालने वाले सावधान हो जाएं। जिसके लिए टीम बनाकर निरीक्षण कराया जाएगा।और ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही होगी। किसी भी हाल में अतिक्रमण करने और कूड़ा फेंकने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

जर्जर तार और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर पूर्व सभासद ने सौंपा पत्रक
नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 9 के पूर्व सभासद वैभव मिश्रा ने तहसील सभागार में पहुंचकर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को पत्रक सोते हुए कहा कि पूरे वार्ड में बिजली के खंभों पर लगे हुए तार पूरी तरीके से जर्जर हो चुके हैं। जिसकी वजह से लो वोल्टेज रहता है। और वार्ड वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विद्युत विभाग इसको लेकर पूरी तरह लापरवाह बना है। इसके बाद डीएम ने प्रार्थना पत्र लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जाने की बात कही।
