Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
Homeक्राइमचकिया- सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर में मिला युवक का शव, पुलिस ने...

चकिया- सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर में मिला युवक का शव, पुलिस ने परिजनों को बिना सूचना दिए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव की स्थित सीआरपीएफ ट्रेडमेन सेंटर परिसर के झाड़ी में 1 महीने पहले घर से लापता 27 वर्षीय अरविंद कुमार भारती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को बिना सूचना दिए ही पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जब परिजनों को खबर लगी तो कोहराम मच गया।

आपको बताते चलें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के सोनहुल गांव निवासी पूर्व लेखपाल पारसनाथ भारती के छह पुत्रों में तीसरे नंबर का पुत्र अरविंद कुमार भारती पुलिस जनवरी की शाम घर से लापता था। जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला जिसके बाद कोतवाली में युवक की गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस 25 जनवरी के युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी थी। लेकिन रविवार की दोपहर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से सूचना मिली कि सेंटर के दक्षिणी हिस्से में स्थित झाड़ियों में एक युवक की सड़ी गली लाश पड़ी हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाल मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इसकी सूचना जब परिजनों को मिली तो वह कोतवाली पहुंच गए। वहां पता चला कि बिना पंचनामा किए ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इससे नाराज होकर लोग कोतवाली में शिनाख्त कराने की मांग पर अड़ गए बाद में किसी तरह समझा कर शांत कराया गया। परिजन जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो वहां काले रंग की जैकेट पहने हुए युवक की लाश मिलते ही कोहराम मच गया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कोर्मपूर्ति नहीं की होती तो आज अरविंद जिंदा होता। पोस्टमार्टम हाउस पर ही पुलिस ने शव का पंचनामा कराया इधर अरविंद की मौत से माता चिंता देवी पत्नी गंगाजली, अमन और भाइयों का रो-रोकर हाल बेहाल था।

कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर में जहां बाहर के लोगों का जाना पूरी तरीके से प्रतिबंध है। अरविंद कैंपस के अंदर कैसे पहुंचा मामले की जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

कोतवाल की कार्यशैली से परिजनों में दिखा आक्रोश
सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर परिसर स्थित झाड़ी में अरविंद कुमार भारती का शो मिलते ही पुलिस ने उसे तत्काल कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने पहले तो खोजबीन करने में पूरी तरीके से लापरवाही की। बाद में जब शव बरामद हुआ तो पुलिस ने कोतवाली में बिना शिनाख्त कराई और बिना पंचनामा के ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें