Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
Homeक्राइमचंदौली- दवा व्यापारी की हत्या का हुआ खुलासा,एक फूल दो माली की...

चंदौली- दवा व्यापारी की हत्या का हुआ खुलासा,एक फूल दो माली की कहानी आई सामने, मुख्य हत्यारोपी हुआ गिरफतार, एसपी ने किया खुलासा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- सदर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर निवासी वीरेंद्र कुमार गुप्ता का पुत्र दवा व्यवसाई धीरज गुप्ता की 11 फरवरी को दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य हत्यारोपी सदर कोतवाली क्षेत्र के हथियानी गांव निवासी शशिकांत यादव को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। जिसका खुलासा करते हुए अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन में घटना का अनावरण किया।

अगर इस घटना में देखा जाए तो एक फूल दो माली की कहावत चरितार्थ होती हुई नजर आ रही है। दवा व्यवसाई की हत्या का मामला पूरी तरह प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। जिसमें पूछताछ में गिरफ्तार मुख्य हत्यारोपी शशिकांत यादव ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के हथियानी चौराहे के पास एक युवती का ब्यूटी पार्लर है, जिसकी वह संचालिका है। जिससे शशिकांत यादव का काफी पुरुष सही प्रेम प्रसंग चलता रहा। और धीरे-धीरे संचालिका की बातचीत मृतक धीरज गुप्ता से होने लगी। जब इसकी जानकारी शशिकांत को हुई तो उसने संचालिका को नीरज से बात करने पर मना किया लेकिन उसके बावजूद संचालिका नहीं मानी। और शशिकांत यादव का नंबर ब्लॉक कर दिया। जिससे नाराज होकर धीरज गुप्ता को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रचते हुए शशिकांत यादव ने 11 फरवरी की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के पीपरपतिया नहर पुलिया के पास गोली मारकर व्यवस्था धीरज गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

वहीं घटना के बाद व्यापारियों द्वारा चक्का जाम और बवाल किए जाने के बाद प्रशासन लगातार खोजबीन कर रहे थे इसके बाद कड़ी मेहनत करने पर पुलिस टीम ने धीरज की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शशिकांत यादव को स्थानीय थाने पर पूछताछ के लिए बुलाए जाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। और जब कड़ाई से पूछताछ किया तो शशिकांत ने सारी घटना को अंजाम देने की बात कबूल किया। जहां पुलिस ने युवक की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया। इसके साथ ही घटना में शामिल दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। वही गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

वही युवक की हत्या मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ऐसी अंकुर अग्रवाल ने ₹25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव,स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह, आईजीआरएस प्रभारी अरविंद कुमार यादव, उप निरीक्षक सूरज सिंह, इत्यादि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें