चंदौली- वनवासियों के बीच पहुंची डीएम, तहसील दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जिलाधिकारी ईशा दुहन सोमवार को जनपद के वनांचल इलाके में स्थित नवगढ़ क्षेत्र में पहुंचीं। और तहसील दिवस ने पहुंचकर वनवासियों की फरियाद को सुना। जहां कुल 33 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें मौके पर केवल एक का ही निस्तारण हुआ। बाकी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अफसरों को सौंप कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आपको बताते चलें कि सोमवार को नौगढ़ तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इसमें की जिलाधिकारी ईशा दुहन के अलावा विभिन्न विभागों के तमाम उच्चाधिकारी पहुंचे थे। जहां अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर फरियादी डीएम से फरियाद लगाने पहुंच गए। जिसमें कुल 33 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमें मौके पर एक प्रार्थना पत्र का ही निस्तारण हो पाया। वहीं जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को वरासत व भूमि विवाद के मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं उन्होंने सभी अधिकारियों को चेतावनी दिया कि किसी भी मामले पर विभागीय अधिकारियों द्वारा की जा रही लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम क्या पहले सभी खराब हैंडपंप की मरम्मत कराया जाना बहुत ही जरूरी है। इसको लेकर सभी विभागीय अधिकारी गंभीरता पूर्वक काम करें।

इस दौरान उप जिलाधिकारी आलोक कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पीएमओ डॉ वाई के राय, डीडीयो लक्ष्मण प्रसाद,जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, अधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *