Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- कौमी एकता का प्रतीक बाबा बनवारी दास व बाबा लतीफ शाह...

चकिया- कौमी एकता का प्रतीक बाबा बनवारी दास व बाबा लतीफ शाह मेला आज, मुस्लिमों से कम नहीं है हिंदुओं की श्रद्धा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरितालिका तीज के तीसरे दिन चकिया में लगने वाले चार दिवसीय मेले को लेकर चारों तरफ चहल-पहल देखने को मिलती है। और नगर पंचायत चकिया की ओर से हरितालिका तीज के तीसरे दिन लतीफ शाह में बाबा लतीफ शाह एवं बाबा बनवारी दास की याद में भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। उसी क्रम में आज 20 सितंबर को मेले का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें पूर्वांचल के विभिन्न जिलों समेत बिहार प्रांत के भी कई जनपदों के लोग यहां पहुंचेंगे और आनंद उठाएंगे। उसके अगले दिन 21 सितंबर को चकिया नगर पंचायत द्वारा नगर के उप जिलाधिकारी आवास में विराट कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमें तमाम जनपदों के कलाकार शिरकत करेंगे। वही उसी के अगले दिन 22 सितंबर को चकिया नगर के मां काली मंदिर पोखरा परिसर में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाता है जिसमें की कई जनपदों के पहलवान पहुंचकर जोर आजमाइश भी करेंगे। वही चार दिवसीय मेले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से चुस्त एवं दुरुस्त है। और लगातार चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन तैनात रहती है।

आपको बताते चलें कि कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित बाबा लतीफशाह की पवित्र मजार जनपद की सांस्कृतिक व एतिहासिक धरोहरो में से एक है। कौमी एकता के प्रतीक बाबा लतीफशाह का एतिहासिक तीन दिवसीय मेला कल बुधवार से प्रारम्भ होगा। मेले की एतिहासिकता सैकड़ों वर्ष पुरानी है। मेले को लेकर पूर्व संध्या पर तैयारियां जोरों पर रही।

जीवन पर्यंत रूढि़वादी परंपरा के विरूद्ध संघर्ष करने वाले बाबा जहां ¨हदू मुस्लिम सछ्वावना की बीज बोए। वही दोनों संप्रदायों की कुरीतियों पर कुठाराघात किया। सूफीमत के प्रर्वतक बाबा की चर्चाएं आज भी दूरदराज तक फैली हुई है। काशी नरेश के दस्तावेजों के अनुसार बाबा का पूरा नाम सैयद अब्दुल लतीफशाह बर्री था। ईरानी देश (तत्कालीन) के बर्री नामक शहर के किसी गांव में उनका जन्म हुआ था। बचपन में ही साकार ब्रह्म के तत्व ज्ञान को ढूढ़ने के लिए वह सन्यासी बन गये। अकबर के शासन काल में कट्टर पंथ से परहेज किए जाने की बात सुनकर वे भारत आए थे। अजमेर शरीफ में ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती के तत्कालीन गद्दीनशी की सलाह पर वे काशी चले आए। प्रेम, सौहार्द, समरसता तथा धार्मिक पाखंड के प्रति उनके विचारों ने शिष्यों की एक बड़ी जमात खड़ी कर दी। बाद में वे कर्मनाशा नदी के किनारे आकर रहने लगे। एक दंत कथा के अनुसार कौडिहार गांव के पास कर्मनाशा नदी के किनारे आने के समय ही उसी स्थान पर बाबा बनवारी दास नामक ¨हदू संत भी रहा करते थे। वे भी बड़े तपस्वी तथा विद्वान थे। दोनों संत साथ-साथ ¨हदू मुस्लिम एकता का संदेश देते थे। परंतु ईश्वर की इच्छा अनुसार एक दिन बाबा बनवारी दास के मस्तिष्क में श्रेष्ठता की भावना ने जन्म लिया। वे कहने लगे कि मै बाबा लतीफशाह से श्रेष्ठ संत हूं। कर्मनाशा की तीव्र धारा को पानी के उपर से चलकर पार करने की उन्होने पेशकश रख दी। बाबा बनवारी दास नदी पार करने गये तो वे पानी के अंदर चले गये। जबकि बाबा लतीफशाह ने पानी पर चलकर नदी पार कर ली। बाबा लतीफशाह को श्रेष्ठ संत होने का दर्जा मिल गया।

मजार का हुआ निर्माण
पूर्ववर्ती काशी नरेश उदित नारायण ¨सह 1793 वें में चकिया काली जी का मंदिर बनवाना आरंभ किया तो उसी समय बाबा लतीफशाह के पक्की मजार का भी निर्माण कराया। हूबहू मां काली मंदिर की तरह दिखने वाला मजार आज भी मौजूद है। कहा जाता हैं कि किसी नदी के किनारे यह पहली पक्की मजार है। किदवंतियों के अनुसार मजार निर्माण के साथ ही लतीफशाह मेले की परंपरा पूर्व काशी नरेश उदित नारायण ने ही डाली थी। जो आज तक चली आ रही है।

हिंदूओं की श्रद्धा मुस्लिमों से कम नहीं
¨वृध्य पर्वत माला की सुरंग वादियों में स्थित बाबा लतीफशाह की दरगाह गंगा-जमुनी तरजीब की जीती जागती मिशाल है। रामरहिम की भांति परंपरा की जीवंत उदाहरण को अपने आगोश में समेटे बाबा की मजार पर ¨हदुओं की श्रद्धा मुसलमानों से कम नहीं है। इस तीन दिवसीय के प्रथम दिन लतीफशाह में मेले का आयोजन किया जाता है। दूसरे दिन मेला चकिया में चला आता है। जहां नगर पंचायत की ओर से उपजिलाधिकारी आवास परिसर में भव्य कजरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। अंतिम दिन नगर स्थित मां काली जी पोखरे पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन होता है।

तहसील व मेला कमेटी की निष्क्रियता
चकिया: लतीफशाह मेले के प्रति तहसील प्रशासन सहित मेला कमेटियों की निष्क्रियता के चलते दरगाह स्थल पर पहुंचने वाले जायरिनों, मेला प्रेमियों को अबकी वर्ष तमाम कठिनाईयों से दो चार होना तय हैं। पूरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क के अलावा जहां तहां कूड़े करकट का अंबार, छलका के नीचे जम चुकी काई से उत्पन्न हुआ फिसलन निश्चित तौर पर ऐतिहासिक मेले में सिरकत करने वाले लोगों के लिए कष्टप्रद ही नहीं बल्कि दुर्घटना व हादसे को दावत देने वाला होगा।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें