चकिया- चैयरमेन ने प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण,जाना हाल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चैयरमेन गौरव श्रीवास्तव ने नगर के वार्ड नंबर 6 स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के साथ साथ वार्ड नंबर 1 में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया।इसके साथ ही मिड डे मील,व अन्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।और इसके साथ ही सभी विद्यालयों पर पहुंचने पर चैयरमेन गौरव श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर शिक्षक व शिक्षिकाओं ने जोरदार स्वागत किया।और उन्हें बधाई दी।

वहीं गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि नगर में स्थित सभी सरकारी विद्यालयों में सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के साथ ही इन्हें माडल विद्यालय बनाया जाएगा।जिससे कि पढ़ने वाले छात्रों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ अन्य जानकारियां भी मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय को मॉडल विद्यालय के तौर पर विकसित कर पूरे प्रदेश में ने प्रथम स्थान आने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी प्रकार की सहयोग की जरूरत होगी तो नगर पंचायत हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहेगा।

इस दौरान प्रधानाचार्य राजेश पटेल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना राय, वैभव राय, विजय विश्वकर्मा, रजनी जायसवाल, सहित तमाम अध्यापक अध्यापिका में मौजूद रहे।

चकिया क्षेत्र के डालिम्स सनबीम स्कूल में समर कैंप का उद्घाटन करते नव निर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव

चेयरमैन ने समर कैंप का किया शुभारंभ
चकिया क्षेत्र के बुढ़वल गांव में स्थित डालिम्स सनबीम चकिया विद्यालय परिसर में पहुंचकर समर कैंप कार्यशाला के चौथे दिन चकिया के नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर और मां सरस्वती के तहत चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समर कैंप का आयोजन करने से बच्चों को तरह-तरह की जानकारी और विभिन्न तरीके सीखने को मिलते हैं। इससे केवल बच्चे ही नहीं बल्कि उनके द्वारा समाज के लोगों को भी प्रेरित करने का मौका मिलता है। इसके साथ ही कहा कि वर्ष में एक बार सभी विद्यालयों को जागरूक होकर समर कैंप का आयोजन जरूर करवाना चाहिए। जिससे बच्चों को प्रेरणा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *