चंदौली- घाट पहुंचे विधायक को नहीं दिखी बजबजाती नालियां, स्वच्छता अभियान की निकली हवा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

पीडीडीयू नगर- लोक आस्था का महापर्व डाला छठ को लेकर एक तरफ सारी तैयारियां पूर्ण कर दी गई है जिला प्रशासन भी पूरी तरीके से इसको लेकर सक्रिय है। जनप्रतिनिधि व समाज से भी लगातार ध्यान देकर गंदे जगह पर साफ सफाई और प्रति महिलाओं के आने-जाने वाले रास्तों को साफ सुथरा करने में लगे हुए हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कहीं ना कहीं लापरवाहियां देखने को मिल रही है। औरस्वच्छता अभियान के पहला को ठेंगा दिखाया जा रहा है।

कुछ ऐसी ही तस्वीर जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद में देखने को मिला है, जहां मुगलचक के साथ-साथ विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचकर स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा निरीक्षण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लेकिन उसके बावजूद गंजी वाले रास्ते पर जल जमाव और कीचड़ विधायक को नजर नहीं आया। और वह गंदगियों को छोड़कर आस्था की ओर चल पड़े।स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त रास्ते से छठ व्रति महिलाएं छठ घाट तक पहुंच कर पूजा पाठ करेंगी। और मुगलचक में अभी तक किसी ना ही सफाई कर्मी द्वारा और ना ही किसी जनप्रतिनिधि के साथ-साथ विधायक द्वारा ही साफ सफाई कराया गया है। जिससे महिलाओं को आने-जाने में काफी परेशानियों से जूझना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि विधायक जी स्वच्छता अभियान में फेल दिख रहे हैं और खुद बजाती हुई नालियों से गुजर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद उनका नजर नहीं पड़ रहा है।

हालांकि देखना यह है कि आखिरकार कब तक गलियों में हुई गंदगी और बजबजाती नालियों की साफ सफाई हो पाती है। और लोगों को आवागमन में कब तक सहूलियत मिल पाती है। जिससे लोग आसानी से युक्त रास्ते से जाकर पूजा पाठ कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *