Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाचंदौली- महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठे शिवालय, जागेश्वरनाथ...

चंदौली- महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठे शिवालय, जागेश्वरनाथ धाम में लंबी कतारों में नजर आए हजारों श्रद्धालु, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

हेतिमपुर के बाबा जागेश्वरनाथ धाम में महाशिवरात्रि पर लगे मेले का जायजा लेते एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव व तहसीलदार डॉ वंदना मिश्रा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- जिले में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। तथा इच्छा अनुसार आशीर्वाद की कामना किए। जनपद के शिव मंदिरों में भोर से ही देर शाम तक दर्शन पूजन करने का सिलसिला जारी रहा अगर श्रद्धालुओं के अलावा कांवरिया दल के लोगों ने भी मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक किया। इसके साथ ही विभिन्न गांवों के शिवालयों में भी ब्रह्म मुहूर्त सही श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा तथा लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर परिवार की मंगल कामना की।

बाबा जागेश्वर नाथ का दर्शन करने के लिए कतार में लगे श्रद्धालु

उसी क्रम में आपको बताते चलें कि चकिया क्षेत्र के अंतर्गत हेतिमपुर स्थित महर्षि याज्ञवल्क्य की तपोभूमि बाबा जागेश्वर नाथ धाम में शनिवार की सुबह 4:00 बजे ही मंदिर का कपाट खुलने के बाद महाशिवरात्रि के पर्व पर आस्था वाहनों का एक बड़ा रेला उमड़ पड़ा। और 4 से लेकर देर रात तक या दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा और हजारों की संख्या में जनपद सहित पास के मिर्जापुर सोनभद्र तथा बिहार प्रांत के भभुआ जिले के श्रद्धालु भी पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक के साथ साथ भांग धतूरा बेल पत्र माला फूल अर्पित कर विधिवत पूजन अर्चन कर मत्था टेका गया। और हर हर महादेव और शंकर भगवान की जय के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा।

महाशिवरात्रि पर लगा मेला व जमकर लुफ्त उठाते लोग

सुरक्षा व्यवस्था के किए गए थे पुख्ता इंतजाम
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से सक्रियता के साथ कार्य करती हुई नजर आई। वही मंदिर पर दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। हर चप्पे-चप्पे पर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी के साथ-साथ सादे वेश में पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई थी इसके अलावा पीएसी फोर्स भी तैनात किया गया था। जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो सके। वही सीसीटीवी कैमरे से पूरे परिसर की निगरानी रखी जा रही थी। जिससे कि दर्शन करने आए वाली महिला श्रद्धालुओं के साथ कोई अप्रिय घटना या चैन स्नैचिंग इत्यादि ना हो।

एएसपी, एसडीएम व तहसीलदार ने लिया मेले का जायजा
आपको बताते चलें कि महाशिवरात्रि के पर्व पर विभिन्न शिवालयों पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने को लेकर पुलिस प्रशासन तैनात रही उसको लेकर लगातार अधिकारी भी चक्रमण करते नजर आए। उसी क्रम में एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती, एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव तथा तहसीलदार डॉक्टर वंदना मिश्रा के साथ-साथ कोतवाल मुकेश कुमार द्वारा बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं के तहत जानकारी के साथ ही जायजा लिया गया। वही ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मेले में बच्चों ने खूब लिया झूले में चरखी का आनंद
महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा जागेश्वर नाथ धाम में लगने वाले मेले में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला ।और मंदिर में दर्शन करने के बाद सीधे लोग मेले की तरफ रुख करने के साथ ही छोटे-छोटे बच्चे चरखी तथा झूलो की तरफ कदम बढ़ा कर काफी आनंद लेते हुए नजर आए। और चरखी तथा झूलों पर झूलने के लिए बच्चे काफी उत्साहित थे। और मेले में जमकर खिलौना इत्यादि की भी खरीदारी की।

लोगों ने लिया गुरही जलेबी व चाट पकौड़ी का आनंद
महाशिवरात्रि के पर्व पर लगने वाले मेले में दर्शन पूजन के बाद पहुंचकर मेला देखने वाले श्रद्धालुओं को गुड़ से बने हुई गुरही जलेबी काफी खूब भा रही थी। हर लोग बड़े ही चाव से उस का आनंद लेते हुए नजर आए। इसके साथ ही लोगों ने गरम पकौड़ी और चाट, फुल्की इत्यादि का भी जमकर लुफ्त उठाया। इसके साथ ही मेले में आने खाने वाली चीजें तथा अपने जरूरत की सामग्रियों की भी जमकर खरीदारी की।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें