Sunday, December 8, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- हरितालिका तीज की पूर्व संध्या पर इस महाविद्यालय में किया गया...

चकिया- हरितालिका तीज की पूर्व संध्या पर इस महाविद्यालय में किया गया मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- क्षेत्र के लालपुर स्थित समन्यू महिला महाविद्यालय में शनिवार को बीए व बी काम की छात्राओं के बीच हरितालिका तीज के पूर्व संध्या पर मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने एक दूसरे के हाथों पर विभिन्न डिजाइनों की मेहंदिया रच कर प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद सभी के डिजाइनों को देखकर चयन किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को महाविद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर साधना द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की छात्र निगार, काजल, नेहा, सदप, सहित अन्य छात्राओं ने भाग लिया। और भव्य तरीके से मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन मनाया जा सका। वहीं छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रबंधक डॉक्टर साधना द्विवेदी ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम करते रहना चाहिए। जिससे उनको अपने लगन व प्रतिस्पर्धा को और बढ़ावा मिलेगा। और उनके अंदर एक नई ऊर्जा प्राप्त होगी। वहीं उन्होंने कहा कि विवाहित महिलाओं के लिए यह हरितालिका तीज का महापुरुष बहुत ही महत्वपूर्ण है। अपने पति की दर भाइयों के लिए महिलाएं हमेशा व्रत रखती हैं। ऐसे में उन्होंने सभी के लिए कामना की।वही आपको बताते चलें की मेहंदी प्रतियोगिता के साथ-साथ महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की कई आकर्षक रंगोलिया भी बनाई। जो कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी।

इस दौरान प्रवक्ता शैलेश पांडेय, पूजा पांडेय, दामिनी, कौशल, बलवंत मौर्य, सदर मौर्य, फिरोज, आलम सहित तमाम छात्राएं व विद्यालय की अध्यापिकाएं मौजूद रही।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें