संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया- नगर में जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर द्वारा आस्था का महापर्व डाला छठ के अवसर पर नगर के मां काली मंदिर पोखरा परिसर में 19 नवंबर की शाम को सहायतार्थ शिविर के साथ-साथ दूर दराज से पहुंचने वाले लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था का इंतजाम किया जाता है। उसी क्रम में इस बार भी जय मां काली सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा तैयारी की जा रही है। जिसमें इस बार कुछ अलग ही माहौल देखने को मिलेगा। और लोग इसके साक्षी बनेंगे।
आपको बताते चलें कि 19 नवंबर को आस्था के महापर्व डाला छठ का शाम का अर्घ्य दिया जाएगा। और उसी दिन भारत विश्व कप का फाइनल क्रिकेट मैच भी खेला जाएगा। जिसको लेकर इस बार समिति द्वारा एलइडी टीवी के माध्यम से लोगों को क्रिकेट मैच का भी प्रदर्शन दिखाया जाएगा। जिसमें देश प्रेम हुआ आस्था का अनूठा संगम एक जगह लोगों को दिखाई देगा। बताते चलें कि जहां एक तरफ प्रति महिलाओं द्वारा गहरे पानी में खड़े होकर अपने उपवास की उपासना की जाएगी, तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट मैच के शौर्य का दर्शन भी लोगों को देखने को मिलेगा। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों की भी जुटेगी।
आपको बताते चलें की मां काली सेवा समिति द्वारा लगाए गए सहायता शिविर में इस बार पांच उद्घाटनकर्ताओं डॉ गीता शुक्ला वरिष्ठ समाज सेविका, पकौड़ी लाल कोल सांसद रावटसगंज, कैलाश आचार्य विधायक चकिया, काशीनाथ सिंह जिला अध्यक्ष भाजपा, गौरव श्रीवास्तव अध्यक्ष नगर पंचायत चकिया द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।