Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली व चकिया में चिलचिलाती धूप में जाम के झाम में जूझते...

चंदौली व चकिया में चिलचिलाती धूप में जाम के झाम में जूझते रहे लोग, प्रशासन मौन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जिला मुख्यालय के साथ-साथ चकिया नगर में भी चिलचिलाती धूप में नगर के विभिन्न जगहों पर तथा आसपास के इलाकों में भी वाहनों की लंबी कतार लग जाने से जाम के झाम में लोगों को घंटे पूछना पड़ रहा है। और कब रही गर्मी के बीच लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं।लेकिन इसको लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ मुख्यालय पर तैनात ट्रैफिक पुलिस भी लापरवाह बनी हुई है। और जाम को छुड़ाने की जहमत तक नहीं उठा रही है।

आपको बताते चलें कि सोमवार की सुबह चकिया क्षेत्र के मंगरौर स्थित सकरे पुल पर किसी कारण से डंपर और ट्रैक्टर चालक में कहासुनी हो गई। जिसको लेकर बीच पुल पर दोनों वाहनों के खड़े हो जाने से दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को घंटों जाम के झाम में जूझना पड़ा। लोग गर्मी के दिनों में खुले आसमान के नीचे चिलचिलाती धूप में पसीने से तरबतर हो गए। लेकिन इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को नहीं लग सकी और लगभग 4 घंटे बाद जाम को किसी तरह लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और अपने गंतव्य को रवाना हुए।

जाम के झाम में फंसी भाजपा विधायक की गाड़ी
चकिया क्षेत्र के मगरौर स्थित पुल पर 4 घंटे भीषण जाम लगने के कारण लोग काफी परेशान रहे और लगभग 2 किलोमीटर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। वहीं विधानसभा क्षेत्र में किसी कार्य से भ्रमण पर निकले चकिया के भाजपा विधायक कैलाश खरवार की भी गाड़ी उसी जाम के झाम में फंस गई। उनके द्वारा प्रशासन को फोन भी किया गया लेकिन स्थानीय प्रशासन ने विधायक के फोन को भी महत्वपूर्ण नहीं समझा और तवज्जो नहीं दी। जिससे किसी तरह कड़ी मशक्कत करने के बाद जब जाम किसी तरह से खाली हुआ तब जाम छुड़ाया गया।

चंदौली मुख्यालय पर भीषण जाम लगने से राहगीर परेशान
आपको बताते चलें कि चंदौली मुख्यालय पर जीटी रोड के किनारे से आवागमन करने के लिए सकरा रास्ता है। जिस पर वाहनों की भारी भीड़ हो जाने के कारण अधिकतर लोगों को घंटों जाम के झाम में जुझना पड़ता है। और लोग काफी परेशान रहते हैं। वहीं सोमवार की दोपहर कचहरी के सामने भीषण जाम लग गया। और इस तपिश भरी गर्मी और चिलचिलाती धूप में तथा जीटी रोड पर उड़ती हुई धूल के बीच लोगों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ी। हालांकि जाम के बावजूद ट्रैफिक पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा था। प्रशासन ने केवल कोरम पूर्ति करते हुए किसी तरह कई घंटे तक से लगे जाम को खाली कराया।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें