संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चंदौली- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरा और वाइस रिकार्डिंग की निगरानी में सकुशल संपन्न कराई गई। जिसमें जनपद में कुल 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां 68342 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा देनी थी। लेकिन उसके बावजूद कई हजार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आपको बताते चलें की यूपी बोर्ड की 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। जहां बोर्ड पेपर को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह भी देखने को मिला। जिन बच्चों का सेंटर दूर गया था वह भोर से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे। दो पारियों में आयोजित परीक्षा केंद्रों पर कराई जा रही है। वही नकल विहीन व शुचिता पूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला व राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम लखनऊ से ऑनलाइन निगरानी कर रही है।
वहीं अगर चंदौली जनपद की बात करें तो चंदौली में हाई स्कूल में कुल 31598 तथा इंटरमीडिएट में कुल 30265 छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी। इसके साथ ही कुल हाई स्कूल में 30179 छात्र-छात्राएं तथा इंटरमीडिएट में कुल 3451 छात्र-छात्राओं ने परीक्षाएं छोड़ दी। वही परीक्षा केंद्र पर पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र मिलान करने के बाद ही उन्हें परीक्षा कक्षा तक जाने दिया गया। और सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षा केंद्रों के बाहर मुख्य गेट पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बोर्ड की समय सारणी के अनुसार दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर सुबह और शाम की पारियों में आयोजित की जा रही है वहीं परीक्षा में ड्यूटी के दौरान कक्ष निरीक्षक व कर्मचारियों का मोबाइल फोन रखना वर्जित किया गया तथा कई कक्ष निरीक्षक मोबाइल फोन लेकर आए तो उसे परीक्षा केंद्र के द्वार पर स्थित तक कक्ष में जमा करा लिया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें मोबाइल फोन वापस कर दिया गया।
कई जोन व सेक्टरों में बांटा गया जिला
आपको बताते चलें कि चंदौली जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरे जिले को पांच जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जहां पर अधिकारियों की नियुक्ति कर सभी को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। जिससे बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना मिल सके।
परीक्षा के दौरान पकड़ा गया एक मुन्ना भाई, दूसरे के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
जहां एक तरफ जनपद में इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है। वहीं इसी बीच बोर्ड परीक्षा के पहले दिन चंदौली जनपद के रंगौली स्थित प्रभु सुंदरम एकेडमी में परीक्षा देते समय कक्ष निरीक्षक द्वारा जांच के दौरान एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया गया। वह दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहा था। कक्ष निरीक्षक द्वारा फोटो के आधार पर मिलान किया गया तो परीक्षा दे रहा युवक पकड़ में आया। जिसके बाद युवक को परीक्षा से वंचित कर दिया गया। वहीं विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा मुन्ना भाई के पकड़े जाने के बाद केंद्र व्यवस्थापक डीआईओएस द्वारा बदल दिया गया और उन्हें अन्यत्र भेजने के साथ ही नए केंद्र व्यवस्थापक की ड्यूटी लगाई गई।
एसडीएम व तहसीलदार ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर कई जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है जिसके तहत अधिकारियों द्वारा अपने अपने इलाके के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया गया। उसी क्रम में चकिया उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद यादव व तहसीलदार डॉक्टर वंदना मिश्रा द्वारा क्षेत्र के आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज शिकारगंज, आश्रम पद्धति विद्यालय हेतिमपुर, दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज इलिया, किसान इंटर कॉलेज सैदूपुर इत्यादि कार्यालय पर पहुंचकर चल रही परीक्षा का जायजा लिया गया। इसके साथ ही एसडीएम और तहसीलदार ने बारीकी से सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर की गतिविधियों को परखा। और ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों और पुलिस कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में अनुपस्थित सहायक अध्यापक निलंबित
जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जहां शिक्षकों द्वारा समय से पहुंचकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने का कार्य किया जा रहा है। उसी क्रम में बरहनी क्षेत्र के एक कॉलेज पर परीक्षा के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने पर प्राथमिक विद्यालय घोसवां के सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार जायसवाल को पर्यवेक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सस्पेंड कर दिया गया। वही उनके स्थान पर अन्य शिक्षक की ड्यूटी लगा कर परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई।