चंदौली-सूटकेस में अर्धनग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

सोनभद्र और चंदौली जिले की सीमा पर कर्मनाशा नदी के किनारे जंगल में शुक्रवार को सूटकेस में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला है। प्लास्टिक की पन्नी में बांध कर शव को सूटकेस में भरकर फेंका गया था। सोनभद्र के रायपुर और चंदौली के चकरघट्टा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सीमा विवाद के कारण काफी देर तक शव मौके पर ही पड़ा रहा। बाद में चकरघट्टा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।

बॉर्डर पर स्थित मांची रेंज अंतर्गत पकरहट के पास कर्मनाशा पुल से सटे जंगल के ग्रामीणों ने एक लाल रंग का सूटकेस देखा। उससे तेज दुर्गंध आ रही थी और मक्खियां भिनक रही थीं। आसपास खून भी गिरा था। संदेह जताते हुए लोगों ने रायपुर थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेश खोला तो अंदर का दृश्य देख सन्न गई।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस
प्लास्टिक की पन्नी में बांधकर एक युवती के शव को सूटकेस में बंद किया गया था। कपड़े काफी कम थे। शव तीन से चार दिन पुराना है। घटनास्थल चकरघट्टा थाना क्षेत्र में होने के कारण सम्बन्धित थाने को सूचना दी गई। कुछ ही देर में चकरघट्टा पुलिस भी पहुंच गई। काफी देर तक सीमा को लेकर विवाद बना रहा।

बाद में चकरघट्टा पुलिस ने छानबीन शुरू की। युवती के हाथ पर टैटू से उसका और एक लड़के का नाम लिखा है। पुलिस उसकी शिनाख्त में जुट गई है। आशंका जताई जा रही कि कहीं दूर युवती की हत्या कर शव को जंगल में लाकर फेंक दिया गया है। फिलहाल घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी है।

घटना के संबंध में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सूटकेस के अंदर अर्धनक व्यवस्था में युवती की लाश मिली है, प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस युती के शिनाख्त की भी प्रयास में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *