धानापुर- थानाध्यक्ष के चार्ज संभालने के कुछ घंटे बाद ही करना पड़ा बड़ी चुनौती से सामना, समर्थकों संग ग्राम प्रधान ने किया चक्का जाम, पहुंचे एसडीएम

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जिले का धानापुर थाने का पूरा इलाका वर्तमान समय में अगर देखा जाए तो पूरे जनपद में इस समय काफी सुर्खियों में चलता हुआ नजर आ रहा है। वही एक पुराने मामले में धानापुर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के बाद जैसे ही नवागत थाना प्रभारी ने चार्ज संभाला था कि उसके कुछ घंटे बाद ही मैं थाना प्रभारी को बड़े चुनौतियों से सामना करना पड़ गया।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को धानापुर के ग्राम प्रधान रामजी कुशवाहा ने अपने समर्थकों का कुछ ग्रामीणों के साथ कस्बा स्थित द्वारा बाबा के पास एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए चक्का जाम कर दिया। और उन्होंने अपने ही गांव के कुछ दबंग युवकों पर उनके घर पर पहुंचकर फायरिंग करने के साथ ही भद्दी भद्दी गाली गलौज करने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर धानापुर पुलिस पहुंच गई। मामले को लेकर कस्बे में काफी तनाव की स्थिति हो गई।

ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि उन्होंने विवाद में बीच-बचाव कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया जो एक पक्ष के युवक को नागवार गुजरी वह बुधवार को अपने 1 दर्जन से अधिक साथियों के साथ मेरे घर पर पहुंच कर मेरी गैरमौजूदगी में युवकों ने फायरिंग की। और जान से मारने की धमकी देते हुए जमकर उत्पात मचाया।

वहीं चक्का जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ सकलडीहा एसडीएम और विभागीय अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। और लोगों को समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराने का घंटों प्रयास किया। जिसके बाद गुस्साए व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर विरोध जताया। वही खबर लिखे जाने तक मामले में व्यापारियों द्वारा चक्का जाम जारी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *