चंदौली- आईजी के पीआरओ को बहुत हल्के में लिए कप्तान,भेज दिए गंगा किनारे,अब धानापुर की संभालेंगे कमान

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के डबरिया गांव में पिछले दिनों पुलिस द्वारा एक युवक को उसके घर से जबरदस्ती उठाकर थाने ले जाने तथा फर्जी गिरफ्तारी कर खुलासा करने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद धानापुर के तत्कालीन एसएचओ विपिन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं अन्य पुलिसकर्मियों पर मामले में जांच की तलवार अभी भी लटकी हुई है।

और इन्हीं सब बड़ी चुनौतियों के बीच विजय बहादुर को सिंह को एसपी अंकुर अग्रवाल ने धानापुर का नया थानाध्यक्ष बनाया है। हालांकि अगर बात करें तो अभी भी नवागत थाना अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं जिसमें चोरी और कई घटनाओं का खुलासा करना बाकी है। अगर देखा जाए तो एसपी द्वारा पूर्व में वाराणसी जनपद में आईजी जोन के पीआरओ रह चुके विजय बहादुर सिंह को बहुत ही हल्के में लिया गया और उन्हें गंगा के किनारे भेजते हुए धानापुर थाने की कमान सौंप दी गई। अब देखना यह होगा कि आखिरकार कितना सक्रिय होकर विजय बहादुर सिंह मामले में कार्यवाही करते हैं और एसपी के उम्मीदों पर खरे उतरते हैं।

जनपद में आने पर थी कई उम्मीदें, लेकिन हो गए निराश
आपको बताते चलें कि गाजीपुर जनपद से चंदौली जनपद में अभी कुछ ही दिन पहले विजय बहादुर सिंह का तबादला किया गया था। उसके कुछ ही दिन बाद अलीनगर थाना क्षेत्र के पटपरा गांव में शराब की दुकान पर एक युवक की हत्या के बाद कुछ दिन के बाद शराब की दुकान को बंद करने को लेकर मारपीट और लूटपाट जैसी घटनाएं सामने आई थी। जिसके बाद विजय बहादुर सिंह को उम्मीद थी कि अगर उच्चाधिकारियों द्वारा इसमें कार्रवाई की जाएगी तो उन्हें अलीनगर थाने की कमान सौंपी जाएगी। लेकिन उनके उम्मीदों पर पूरी तरीके से पानी फिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *