Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
Homeचंदौलीचंदौली- चार महिला चैन स्नैचरों को इंस्पेक्टर ने दबोचा, सिपाही ने एक...

चंदौली- चार महिला चैन स्नैचरों को इंस्पेक्टर ने दबोचा, सिपाही ने एक को डील कर छोड़ा,एसपी ने किया सस्पेंड

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- सदर कोतवाली क्षेत्र के जामडीह गांव में भैया दूज के दिन लगने वाले मेले में चार महिला इस नेचर को इंस्पेक्टर ने पकड़ लिया। अभी पुलिस मामला लिख ही रही थी कि एक महिला इस नेचर ने एक सिपाही को साठ गांठ कर निकाल ली।जब लिखा-पढ़ी शुरू हुई तो एक महिला के गायब होने पर पुलिस के कान खड़े हो गए।इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया और अन्य महिला स्नैचरों को अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

जामडीह गांव में जामेश्वर नाथ का मंदिर है।इस मंदिर में दो दो शिवलिंग की पूजा होती है। मंदिर से ही कुछ दूरी पर तालाब है। मान्यता है कि इस तालाब में स्नान करने और भगवान का दर्शन करने से संतान प्राप्ति होती है।यह परंपरा काफी पुरानी है। दिपावली के दूसरे दिन यहां स्नान करने का विधान है। जिसके कारण यहां आस-पास के कई जनपदों के साथ-साथ बिहार राज्य से भी श्रद्धालु आते हैं। और यहां एक दिन पहले से श्रद्धालुओं का ताता लगता है।

सोमवार को मेले में इंस्पेक्टर राजीव सिंह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही साथ ड्यूटी पर तैनात लोगों की जांच करने पहुंच गए। जहां जांच के दौरान उन्होंने चार महिला इस नेचर को पकड़ लिया। और पुलिस का स्टडी में बैठकर अन्य कार्य करने लगे। जहां मौके से महिलाओं के पास से इस मैचिंग के कुछ सामान भी पुलिस को मिला था। उधर इंस्पेक्टर दूसरे काम में व्यस्त हुए की इधर सिपाही मनोज यादव इन सभी से मोल चाल करने लगा। वहीं अगर सूत्रों की माने तो चारों महिलाएं 20-20 हजार रुपए देने के लिए तैयार हो गई। लेकिन सिपाही ने ₹200000 के डील रखी। सूत्रों ने बताया कि इसमें एक ने अपने हिस्से का 50000 देकर निकल ली। जबकि इंस्पेक्टर महिला इस नेचुरल को दाखिल करने के लिए लिखा पढ़ी करना शुरू किया तो एक महिला स्नैचर वहां से गायब मिली। इंस्पेक्टर ने कड़ाई से पूछताछ किया तो मामले का राज खुला। इसके बाद मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप गई। जिसमें आरोपी सिपाही मनोज यादव को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। और अगली कार्रवाई करते हुए तीन महिला स्नैचरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें