- चकिया नगर पंचायत में युवाओं के हाथ में मिला सभासद की बागडोर
- नगर पंचायत में 2 सभासदों ने दूसरी बार भी निर्वाचित होकर बने सभासद
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चकिया-आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद पद के हुए चुनाव में काफी आर-पार की लड़ाई वह दिलचस्प नजारा देखने को मिलता रहा। यहां सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई मतगणना शाम 4:00 बजे समाप्त हुई। जिसमें काउंटिंग व रिकाउंटिंग करने के साथ ही चार चक्र की मतगणना के बाद 12 वार्डों के परिणाम घोषित कर दिए गए। वही निकाय चुनाव के नोडल अधिकारी व एसडीएम आलोक कुमार व ज्वाला प्रसाद यादव द्वारा विभिन्न नवनिर्वाचित सभासद प्रत्याशियों को भी प्रमाण पत्र सौंपा गया। वही इस बार के नगर पंचायत चुनाव में पिछली बार के सभासदों की संख्या में इस बार कम रहा। और भाजपा के नवनिर्वाचित सभासदों की संख्या 7 रही तो वही दोपहर निर्दल प्रत्याशियों का कब्जा रहा। इसके अलावा दो पद पर समाजवादी पार्टी तथा एक पद पर बसपा के प्रत्याशी ने जीत हासिल की। जहां प्रत्याशियों की जीत हासिल करने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। लोग अपने अपने विजई होने वाले प्रत्याशियों को फोन मैसेज व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला जारी रखें। वही विजई प्रत्याशियों का माल्यार्पण व स्वागत कर मुंह मीठा कराया गया।
निर्वाचित होने वाले सभासदों का विवरण
नगर पंचायत,चकिया
वार्ड….1(इंदिरा नगर)
विजेता- बादल सोनकर
पार्टी- भाजपा
प्राप्त मत- 419
उप विजेता- रामबाबू सोनकर
पार्टी – आप
प्राप्त मत- 316
वार्ड…2
(अंबेडकर नगर)
विजेता- शाहिन
पार्टी- बसपा
प्राप्त मत-259
उप विजेता – ममता
पार्टी – निर्दल
प्राप्त मत- 256
वार्ड…3(शमशेर नगर)
विजेता- सुनीता सोनकर
पार्टी- भाजपा
प्राप्त मत-656
उप विजेता – लालती देवी
पार्टी- आप
प्राप्त मत- 286
वार्ड- 4(कबीर नगर)
विजेता- केशरी नंदन
पार्टी-निर्दल
प्राप्त मत-328
उप विजेता-संदीप
पार्टी- भाजपा
प्राप्त मत- 199
वार्ड- 5 (मां शक्ति नगर)
विजेता-रवि कुमार
पार्टी-भाजपा
प्राप्त मत-301
उप विजेता- कल्लू चौहान
पार्टी- सपा
प्राप्त मत- 277
वार्ड-6 सिविल लाइन पूर्वी
विजेता-मीना विश्वकर्मा
पार्टी-भाजपा
प्राप्त मत-251
उप विजेता- भूपेन्द्र
पार्टी- निर्दल
प्राप्त मत- 205
वार्ड- 7 (सिविल लाइन पश्चिमी)
विजेता..उमेश कुमार
पार्टी…भाजपा
प्राप्त मत…477
उप विजेता पार्टी प्राप्त मत
उमेश शर्मा आप 243
वार्ड-8 (मां दुर्गा नगर)
विजेता-विजय वर्मा
पार्टी-निर्दल
प्राप्त मत-291
उप विजेता पार्टी प्राप्त मत
राजू सैनी भाजपा 290
वार्ड- 9
विजेता..ज्योति गुप्ता
पार्टी…भाजपा
प्राप्त मत…413
उप विजेता पार्टी प्राप्त मत
रीता गुप्ता सपा 236
वार्ड-10 (चौक)
विजेता..कमलेश
पार्टी…सपा
प्राप्त मत…236
उप विजेता पार्टी प्राप्त मत
राजनिता निर्दल 209
वार्ड-11 (लाल बहादुर शास्त्री नगर)
विजेता..अमरदीप
पार्टी…सपा
प्राप्त मत…292
उप विजेता पार्टी प्राप्त मत
अनिल केशरी भाजपा 116
वार्ड…12 (शक्ति नगर)
विजेता..राधा मोदनवाल
पार्टी…भाजपा
प्राप्त मत…282
उप विजेता पार्टी प्राप्त मत
आफरीन। सपा 277
दो सभासद लगातार दूसरी बार हुए निर्वाचित
चकिया नगर पंचायत के चुनाव में इस बार काफी दिलचस्प नजारा देखने को मिला। जिसमें विभिन्न वार्डों में काफी आमने सामने और कड़े मुकाबले के बीच सभासद निर्वाचित किए गए। वही नगर पंचायत के अगर 2 वार्ड की बात करें तो इसमें निवर्तमान सभासदों ने इस बार रिपीट मारी है। इसमें मुख्य रूप से वार्ड नंबर 6 की सभासद मीना विश्वकर्मा ने दूसरी बार भाजपा से जीत हासिल किया है। वहीं वार्ड नंबर 11 के सभासद अमरदीप मोदनवाल ने भी इस बार समाजवादी पार्टी से जीत हासिल की है। वही इसके पहले वह राष्ट्रीय जनता दल से चुनाव जीते थे।