Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
Homeवाराणसीवाराणसी- महादेव की नगरी काशी में पहली बार हुआ ऐसा कार्यक्रम,जिसमें 80...

वाराणसी- महादेव की नगरी काशी में पहली बार हुआ ऐसा कार्यक्रम,जिसमें 80 संस्थाओं ने एक बैनर के नीचे किया कदमताल,बाबा विश्वनाथ धाम लोकार्पण के द्वितीय वर्षगांठ पर निकाली शोभायात्रा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

वाराणसी-जनपद के मैदागिन स्थित हरिशचंद्र पीजी कॉलेज के पास बुधवार की दोपहर शिव बारात समिति द्वारा काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण दिवस के दूसरे वर्षगांठ के मौके पर शोभा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व स्वतंत्र प्रभार मंत्री व विधायक नीलकंठ तिवारी ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया।

जिसमें वाराणसी की सबसे बड़ी शोभायात्रा में पहली बार ऐसा हुआ जहां किसी एक बैनर के नीचे वाराणसी की विभिन्न समाज सेवा के कार्यों से जुड़ी हुई 80 सेवा संस्थाओं ने एक साथ मिलकर के शिव बारात सेवा समिति के साथ कदमताल किया। और इन सभी समितियां के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर इस शोभायात्रा में अपनी हिस्सेदारी निभाई। जहां शोभायात्रा में लोग अपनी-अपने संस्था के बैनरों के साथ हर हर महादेव और जय श्री राम के नारे लगाते हुए चल रहे थे। जहां इन नारों के उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। जोक मैदागिन चौराहे से होकर दशा समेत घाट तक जाकर समाप्त हुआ।

विभिन्न प्रकार की झांकियों ने दर्शकों का मोहा मन
आपको बताते चलें कि शिव बारात समिति द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां ने दर्शकों के साथ-साथ देखने वालों के मन को मोह लिया। जिसमें मुख्य रूप से राम दरबार के साथ-साथ, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, गणेश, हनुमान, मां काली, इत्यादि देवी देवताओं की झांकियां शोभायात्रा में घुड़सवारी करते हुए चल रही थी। इसके अलावा राधा कृष्ण की झांकी वहां पर नृत्य करने के साथ ही साथ भस्म और गुलाल के रंग में रंगाए भोलेनाथ तथा राक्षस और विभिन्न भगवान शंकर के गण नृत्य करते हुए नाचते गाते भक्ति गीतों पर चल रहे थे। जो किया क्या आकर्षण का केंद्र बने थे। इसके साथ ही अन्य परिवेश में कुछ युवतियां भी शोभायात्रा में हाथ में डांडी लेकर नृत्य करते हुए चल रही थीं। जिनका नृत्य देखने वालों को उनकी ओर आकर्षित कर रहा था। कार्यक्रम में मुख्य रूप से यह देखा गया कि शोभायात्रा में चंद्रयान-3 की भी दृश्य प्रदर्शित की गई थी, जोकि लोगों को एक अलग ही संदेश देती नजर आ रही थी, और लोग उसके बारे में दो शब्द के चर्चाएं करते नहीं रूक रहे थे।

कार्यक्रम में कुल 80 संस्थाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण दिवस के दूसरे वर्षगांठ के मौके पर कल 80 संस्थाओं ने शिव बारात सेवा समिति के साथ मिलजुल कर एक साथ कदमताल करते हुए शोभायात्रा में अपनी सहभागिता निभाई। जिसमें मुख्य रूप से निरंजना संस्था महिला प्रकोष्ठ, ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन, राष्ट्रीय रोटी बैंक, हिंदू महासभा, शिव शक्ति फाउंडेशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फाउंडेशन, 7 डेज फाउंडेशन, दीक्षा महिला शोध संस्था, परफेक्ट केयर, पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल, वाराणसी व्यापार महिला मंडल, माहेश्वरी परिषद वाराणसी, बर्फानी बाबा अमरनाथ यात्रा समिति, काशी अग्रवाल समाज, दशा सम्मिट व्यापार मंडल, सुबह ए बनारस संस्था, त्रिदेव मंदिर सेवक परिवार, विश्व हिंदू महासंघ, काशी विश्वनाथ नेमी मंडल, बनारस व्यापार मंडल, नव सृजन फाउंडेशन, रोशनी फाउंडेशन, मां वैष्णो महिला सेवा संस्थान सहित तमाम संस्थाएं रहीं।जो समय-समय पर विभिन्न जगहों पर अपने संस्था के माध्यम से कार्य करती रहती हैं और प्रत्येक कार्यक्रमों में अपने हिस्सेदारी निभाती हैं।

आपको बताते चलें कि शिव बारात समिति के अध्यक्ष जगदंबा तुलस्यान एवं मंत्री दिलीप सिंह द्वारा शोभायात्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक महीने पूर्व से ही मेहनत की जा रही थी, शोभायात्रा कार्यक्रम में विभिन्न झांकियां और कलाकारों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। और लोगों के मन को अपनी और आकर्षित कर लिया। लोग एक नजर झांकियां को देखते रह जा रहे थे। वहीं कुछ लोगों के तो कम केवल इस शोभायात्रा को निहारने के लिए ठहर जा रहे थे। और लोग इसकी सराहना करते हुए भी नजर आए।

इस दौरान कार्यक्रम में कृष्ण मोहन पांडेय, कृष्णा पांडेय, संजय केसरी, रमेश चौधरी, दिलीप सिंह बंटी, वंदना रघुवंशी, शालिनी गोस्वामी, सुष्मिता सेठ, कोमल गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, जगदंबा तुलस्यान, पूनम मिश्रा, अंकित जेटली, मधु श्रीवास्तव, पूनम सिंह, सुषमा शुक्ला, प्रतिभा सिंह, प्रीति, रवि जायसवाल, दुर्गा पांडेय, संतोषी शुक्ला,रोली सिंह रघुवंशी, कृष्णा पांडे, प्रीति जायसवाल, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आपको बताते चलें कि काशी विश्वनाथ धाम के द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर दिन में शोभा यात्रा के दौरान भस्म की होली खेली गई तो वहीं रात में पूरा कॉरिडोर परिसर दीपों से जगमग हो उठा था। और दीपों के माध्यम से विभिन्न कलाकृतियों को प्रदर्शित कर कलाकार एक दूसरे को लुभा रहे थे। और लोग देर रात परिसर में पहुंचकर दीपों व फूल मालाओं और विभिन्न लाइट की रोशनियों से सजे परिसर को निहार रहे थे। मानो ऐसा लग रहा था कि आकाश के तारे जमीन पर उतर आए हैं। इस दौरान लगभग कुल 2 लाख लोगों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर इस कार्यक्रम को निहारा।

देखिए कार्यक्रम की तस्वीरें

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें