संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चंदौली-यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को कि जनपद में एक दिवसीय दौरे पर थे।जहां सबसे पहले वह भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय पर बैठक किया। और जनपद के विकास कार्यों के साथ-साथ अन्य जानकारियां ली। जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिले के अधिकारियों के कार्यशैली से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए शिकायत किया कि जनपद में कानून व्यवस्था भी पटरी हो गई है। और यहां चोरी की घटनाएं बढ़ गई है जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। उसके तुरंत बाद उन्होंने दोपहर में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनपद में विकास कार्य योजना की विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। जहां अधिकारियों की बैठक में डिप्टी सीएम ने जल्द से जल्द समय सीमा के अंदर कानून व्यवस्था को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाकर सरकारी जमीन को खाली कराए जाने तथा भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। वहीं डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ठीक ठाक आय वाले लोगों को अपनी सुरक्षा से राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा। जिससे गरीबों को इसका सीधा लाभ मिल सके। वहीं उन्होंने जनपद के विभिन्न अन्य अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में विकास करने के लिए जितने भी धन की जरूरत होगी प्रदेश सरकार देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में विकास भवन के साथ साथ अन्य विकास कार्यों को लेकर भी समीक्षा बैठक की।
डिप्टी सीएम ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कसा तंज
एक दिवशी चंदौली दौरे पर रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मीडिया से बातचीत के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव लगातार 2014 से जीत रहे हैं लेकिन जनता उन्हें करा दे रही है। ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि उन्हें सीएम की कुर्सी विरासत में मिली थी। और उन्हें विरासत में मुलायम सिंह की संपत्ति मिल सकती है।लेकिन उन्हें विरासत में बुद्धि नहीं मिल सकती। इसके साथ ही वाराणसी में आयोजित जी-20 के मौके पर विदेशी महिला पर्यटक से योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथ मिलाए जाने की तस्वीर समाजवादी पार्टी द्वारा ट्वीट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने और भाजपा पर सवाल खड़ा करने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसी गलत मानसिकता और सोच के लोग कभी आगे नहीं बढ़ सकते।
मिर्जापुर की घटना पर डिप्टी सीएम ने जताया दुख
2 दिनों पूर्व मिर्जापुर जनपद में योगी और मोदी के बखान करने पर बारात लेकर जा रहे हैं युवक ने दूल्हे के चाचा को बोलेरो से रोड पर मौत के घाट उतार दिया। और मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पूरे देश व प्रदेश में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आने लगे। जिस के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। हालांकि यह भी जांच का विषय है पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला महामंत्री के घर में चोरी का डिप्टी सीएम तक पहुंचा मामला
पिछले दिनों चकिया कोतवाली क्षेत्र के साराडीह गांव में भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह के घर चोरों द्वारा भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जहां मौके पर पहुंचकर एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा भी मकान बना कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का दावा किया गया। लेकिन अब तक मामले का खुलासा नहीं हो सका। जिसके बाद चंदौली में एक दूसरे दौरे पड़ रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत की। और डिप्टी सीएम ने जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया।