Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया नगर पंचायत को आखिरकार प्राप्त हुआ " गौरव ", रक्षामंत्री के...

चकिया नगर पंचायत को आखिरकार प्राप्त हुआ ” गौरव “, रक्षामंत्री के गृहनगर में 15 साल बाद खिला कमल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर हुए मतगणना के बाद दोपहर 3 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया। जिसमें भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव ने जीत हासिल करते हुए अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मीरा जायसवाल को 744 मतों के अंतर से पराजित किया। जहां उनके जीत की खबर सुनते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में खुशी की लहर छा गई। फोन मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। वही उनके जीत हासिल करने पर लोगों ने उनका मुंह मीठा कराने के साथ ही माल्यार्पण कर मतगणना स्थल पर जोरदार स्वागत किया। वही मतगणना के बाद उपजिलाधिकारी व नोडल अधिकारी आलोक कुमार व एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव द्वारा संयुक्त रूप से भाजपा के विजई प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

आपको बताते चलें कि चकिया नगर पंचायत में 15 वर्षों के बाद भाजपा को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीत हासिल हुई है। लगातार तीन पंचवर्षीय चुनाव में भाजपा को यहां पराजय का दंश झेलना पड़ता था। लेकिन इस बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ-साथ कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भी पूरी तरीके से भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। जिसके बाद चार राउंड की मतगणना के उपरांत गौरव श्रीवास्तव ने कुल 4120 मत पाकर 744 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मीरा जायसवाल को पराजित किया।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी गौरव श्रीवास्तव के जीत के उपरांत मतगणना स्थल पर पहुंचकर भाजपा विधायक कैलाश खरवार व जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने खुशियां जाहिर करते हुए माल्यार्पण कर स्वागत करने के साथ ही बधाई दी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह,ब्लाक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा,मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, नागेश पांडेय, राजीव पाठक, शिवरतन गुप्ता, अशोक द्विवेदी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गृह नगर में खिला कमल
आपको बताते चलें कि चकिया नगर पंचायत क्षेत्र के भभौरा गांव निवासी व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का गृह नगर भी है। और यहां ऐसा माना जाता है कि विधानसभा आया नगर पंचायत के चुनाव में रक्षा मंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर लग जाती है। जिसके लिए कार्यकर्ता पूरे तन मन धन से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पुरजोर कोशिश करते हैं। हालांकि यहां तीन बार के बाद इस बार भाजपा का कमल खिला है जिससे कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है।

पूर्व में दो बार सभासद रह चुके हैं गौरव श्रीवास्तव
आपको बताते चलें कि चकिया नगर पंचायत से भारतीय जनता पार्टी से नवनिर्वाचित चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने अब तक एक भी चुनाव नहीं हारा है। इसके पहले भी वह नगर के विभिन्न वार्डों से दो बार नगर पंचायत के सभासद पद पर भी निर्वाचित हुए थे। इसके साथ ही वह दो बार आदित्य पुस्तकालय के निर्विरोध अध्यक्ष पद पर भी निर्वाचित हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस बार नगर पंचायत के चेयरमैन पद पर जीत हासिल कर एक इतिहास कायम कर दिया है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें