Saturday, March 15, 2025
spot_img
spot_img
Homeचहनियावाह! अधिकारी हो तो दिव्या ओझा जैसा, जिनकी मेहनत लाई रंग,जिले में...

वाह! अधिकारी हो तो दिव्या ओझा जैसा, जिनकी मेहनत लाई रंग,जिले में नंबर वन हुआ चहनियां ब्लाक, बीडीओ को मिला प्रमाण पत्र

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चहनियां- ब्लाक मुख्यालय की कार्य प्रणाली में सुधार, जन शिकायतों के निस्तारण में बेहतर प्रदर्शन व अभिलेखों के रख रखाव, आम जनमानस के बैठने व पेयजल आदि सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण के अनुरूप पाया गया। जिसके लिये अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) के वाराणसी लीड ऑडिटर रमेश राय ने सोमवार को ब्लाक मुख्यालय खंड विकास अधिकारी कार्यालय में ब्लाक प्रमुख व एसडीएम व खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा को प्रमाण पत्र दिया।

इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी दिव्या ओझा ने कहा कि ब्लॉक मुख्यालय परिसर में पार्क, शहीद स्मारक, ग्राम पंचायत शिकायत रजिस्टर, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, परिवार रजिस्टर, ब्लाक की मुख्य भवन, मनरेगा भवन, ब्लाक प्रमुख कार्यालय आदि पूरी तरह व्यवस्थित है। मेरे व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयास से विकास खंड को इस स्तर तक पहुंचाया गया है। सभी मानकों में विकास खंड जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर प्रमाण पत्र मिला है । यह बहुत ही खुशी की बात है।

इस दौरान संतोष मिश्रा एडीओ (एसटी), रवि प्रकाश सिंह एसडीओ (आईएसबी), एपीओ राजन सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी जागृति यादव आदि मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें