संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
मिर्जापुर- शहर में हौसला बुलंद बदमाशों ने मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर के पास एक्सिस बैंक के एटीएम कैश वैन को लूट लिया। विरोध कर रहे गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वो फिल्मी अंदाज में असलहा लहराते फरार हुए। करीब 39 लाख रुपये की लूट हुई है। हालांकि इसकी पुष्टि बाकी है। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े घटी घटना से शहर में सनसनी मच गई। पुलिस महकमे में हड़कंप है। कई थानों की फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कर्मचारी कैश से भरा बॉक्स बैंक से लाकर वैन में लाकर रख रहे थे। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग वैन के पास पहुंचे। चारों ने हेलमेट लगा रखा था। बाइक पर पीछे बैठे बदमाशों के दोनों हाथों में असलहा था। बाइक रुकते ही चारों उतरे और हवाई फायरिंग शुरू की। इससे वहां अफरा-तफरी मच जाती है।
वैन में रखे कैश से भरे बॉक्स को एक बदमाश उठाता है। इसके बाद चारों बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं। यह सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। बदमाशों के जाने के बाद पता चला कि बैंक के गार्ड जय सिंह निवासी चील्ह, कर्मचारी बहादुर निवासी विंध्याचल, अखिलेश कुमार निवासी पड़री और रजनीश मौर्या निवासी सुदंरपुर को गोली लगी है।
चारों को आननफानन अस्पताल ले जाया गया। जहां बैंक गार्ड जय सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। उसे छह गोलियां लगी थीं। कैशियर रजनीश मौर्या 30 पुत्र सुरेंद्र मौर्या निवासी विसुंदरपुर , दूसरा कैशियर अखिलेश कुमार पुत्र स्व. चैतन्य दास निवासी पड़री और राहगीर बहादुर लाल गोंड पुत्र स्व. शिवनाथ निवासी बघरा तिवारी विंध्याचल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पर शहर, कटरा, देहात कोतवाली पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची। सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा, एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पहुंचे। इसके बाद डीआईजी आरपी सिंह और एडीजी जोन राम कुमार वाराणसी पहुंचे।
मिर्जापुर में लूट और हत्या की वारदात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बोला हमला
मिर्जापुर में मंगलवार को दिनदहाड़े दुस्साहिक वारदात को अंजाम दिया गया। बैंक के कैश वैन पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला बोल दिया। गार्ड और कैशियर समेत चार लोगों को गोली मारकर 39 लाख रुपए लूट लिए। मिर्जापुर की इस घटना पर सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि यूपी में कुछ भी सुरक्षित नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
मिर्जापुर की घटना से संबंधित तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अखिलेश यादव ने लिखा, ‘मिर्जापुर में बैंक के बाहर सरेआम गार्ड की हत्या एवं 22 लाख की लूट से उप्र भयभीत है। घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज किया जाए और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। उप्र में घर, दुकान, बैंक कुछ भी सुरक्षित नहीं है। झूठे इवेटों, चुनाव और वीवीआईपी की आवभगत में ही लगे प्रशासन के पास जनता की सुरक्षा के लिए समय ही कहां है।
तड़पते देख रोकी साईकिल और फिर
दिन एक सवा एक बजे होंगे, ATM वैन से कैश का बॉक्स निकला जा रहा था। तभी दो बदमाश पहले और फिर बाद में दो और बदमाश मौके पर पहुंचे। उसमे से एक ने गार्ड को पीछे से गोली मार दी गार्ड जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद कई राउंड गोलियां चली तो कुछ दूर तक सन्नाट हो गया। जिसको जिधर मौक़ा मिला वह भगा। बदमाश कैश बॉक्स और एक बैग लेकर सीसीटीवी में दिखाई दिए, पर इस दौरान एक छात्र भी चर्चा का विषय बन गया। जमीं पर तड़प रहे गार्ड को देख उसने साईकिल रोकी और उतारकर गार्ड के पास पहुंच गया। उसकी हिम्मत देख और लोग भी गार्ड के पास आये और उसे उठाकर बैठाया।
अस्पताल भेजकर ही गया छात्र
स्थानीय लोगों ने बताया कि उसके बाद गार्ड को छात्र ने लोगों किए सहायता से पकड़कर कुर्सी पर बैठाया और वहीं उनके साथ घुटने पर बैठा रहा। उन्हें पानी पिलाया। निढाल हो रहे गार्ड की हालत देख उसे लोगों से एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा पर एम्बुलेंस न आने पर स्थानीय लोगों ने गार्ड को ई-रिक्शा से अस्पताल भेजा। उसके बाद वह छात्र वहां से चला गया। स्कूली छात्र का यह साहस सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है, जिसके बाद अब उसके साहस की चर्चा पूरे में हो रही है।
चंदौली में बैंक में महिला के साथ उच्चक्कागिरी, हेराफेरी कर उड़ाए साढ़े 22 हजार
चंदौली- मुख्यालय स्थित एक बैंक के अंदर उचक्कों के द्वारा महिला से साढ़े 22 हजार रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है. उचक्कों के द्वारा महिला के साथ की गई हेराफरी की घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई है. लेकिन जब तक महिला को घटना की जानकारी होती तब तक आरोपी फरार हो चुका था. हालांकि महिला की सूचना के बाद पुलिस घटना के सभी तथ्यों को खंगालने में जुटी है. वहीं बैंक परिसर के अंदर घटित हुई घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है।
बताया जा रहा है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जसुरी गांव निवासी उर्मिला देवी मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में कैश निकालने के लिए पहुंची, बैंक के काउंटर से कैश निकालने के बाद महिला नोट का मिलान कर रही थी, इसी बीच पास खड़ा एक व्यक्ति महिला के नोट से फटे हुए नोट को बदलने की गुजारिश किया, इसके बाद महिला से नोट की गड्डी लेने के बाद दूसरी गड्डी थमा दिया, बाद में महिला ने शंका जताते हुए नोट का मिलान किया तो उसके पास साढ़े 22 हजार रूपये ही मिले, घटना को अंजाम देने के बाद नोट बदलने युवक मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि बैंक से उसने 45 हजार रूपये निकाला था, लेकिन उसके पास वर्तमान में साढ़े 22 हजार रूपये मौजूद है,जबकि उचक्का हेराफेरी करके साढ़े 22 हजार रूपये लेकर फरार हो गया है, वहीं घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस टीम सीवीटीवी खंगालने के बाद मामले की जांच में जुटी है।
इस बाबत कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि महिला संग हेराफेरी के मामले में तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच किया जा रहा है. घटना से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें दो से तीन संख्या में युवक वृद्धा के आसपास मंडरा रहे है, मौका देख फटा नोट निकालने के नाम पर हेराफेरी करते हुए करते हुए निकल गए, पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी है।