संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
पीडीडीयू नगर- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) 12वीं के नतीजे दिनांक 12 मई को घोषित किये गए। सीबीएसई से सम्बद्ध दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय ने बोर्ड परीक्षा के नतीजों में एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखा। विद्यालय के कुल 29 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर एक बार फिर विद्यालय और जनपद को गौरवान्वित किए हैं। और विद्यालय के 6 होनहार छात्रों ने विभिन्न विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया ।
संकाय वार विद्यालय का रिजल्ट इस प्रकार रहा जिसमें कि मानविकी संकाय में चन्द्राणी सूर ने 97.8 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही,प्रिंसी अंकिता ने 97.4 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त की एवं अना अयूब ने 96.4 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञान सकाय (गणित वर्ग) में प्राची सिंह ने 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। वहीं प्रद्युम्न द्विवेदी ने 91.8 फीसद अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे एवं सुयस त्रिपाठी 90.4 फीसद अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे । विज्ञान संकाय (जीव विज्ञान वर्ग) में अमृता सिंह 93.6 फीसद अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहीं , वहीं 93 फीसद अंक के साथ स्वास्तिका अरुण स्थान पर रही और कनक शाक्या 91.6 फीसद अंक के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
वाणिज्य संकाय में प्रीति जायसवाल 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही , वहीं पूर्वी 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही तथा 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अक्षत कन्नौजिया तृतीय स्थान प्राप्त किए।
विद्यालय के सेक्रेटरी श्री यदुराज कानूडिया एवं डायरेक्टर श्रीमती श्वेता कानूडिया ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य श्री सी0 के0 पालित ने शानदार परीक्षा परिणाम पर कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती। सच्ची लगन और ईमानदारी से किए गए कार्य हमेशा उन्नति के पथ की ओर ले जाते हैं। सफलता के इस सुनहरे अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री सुभाष तुलस्यान जी ने 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किए।
इस अवसर पर डीन व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति खन्ना, उप-प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) श्री राम प्रताप सिंह सहित अध्यापक एवं अभिभावक गण मौजूद रहें।