Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- चेयरमैन व भाजपाइयों ने घर घर जाकर कलश में मिट्टी और...

चकिया- चेयरमैन व भाजपाइयों ने घर घर जाकर कलश में मिट्टी और चावल हो रहा एकत्रित,

चकिया नगर में अमृत कलश में मिट्टी लेते हुए अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव।

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया-मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा के लिए चकिया अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव वार्ड नंबर 3 के सभासद प्रतिनिधि सुरेश सोनकर ने भाजपाइयों के साथ नगर के वार्ड नंबर 3 में रविवार को भ्रमण का अमृत कलश में घर-घर से चावल और मिट्टी संग्रहित किया गया। और उसे इकट्ठा कर दिल्ली तक पहुंचाने की कवायत शुरू की गई। वही अमृत कलश यात्रा के दौरान लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे। जिसमें देश भक्ति का भाव देखा गया।

वहीं इसको लेकर अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि देश के हर कोने से कलशो में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। इन कलश में आने वाली मिट्टी में पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय उद्यान स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जा रही है। जो कि देश के लिए शहीद हो चुके जवानों के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी। और यह अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतिक बनेगी।

इस दौरान सभासद उमेश चौहान, सहस बादल सोनकर, राजन गुप्ता, सुनील मद्धेशिया, अनिल सिंह, अंकित मद्धेशिया, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बहादुरपुर गांव में शहीद अवधेश यादव के घर से अमृत कलश में मिट्टी व अक्षत लेतीं भाजपा नेत्री शालिनी यादव

वही पीडीडीयू नगर प्रतिनिधि के अनुसार अलीनगर क्षेत्र के एक स्कूल में स्वागत समारोह में पहुंची भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने भाजपा सरकार की खूबियां को बताया और कहा कि भारत शक्तिशाली देश बनने की ओर अग्रसर है, इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है, वहीं उन्होंने कहा कि पहले यूपी बिमारू राज्य था। आज वही प्रदेश विकास की नई गाथा लिख रहा है। मैं चंदौली की बहू हूं। और चंदौली के लोगों के साथ हमेशा जुड़कर विकास के प्रति सक्रिय रहूगी, और हमेशा लोगों को न्याय दिलाने के साथ ही साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहूंगी। वहीं उन्होंने पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में पहुंचकर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा नेत्री शालिनी यादव ने पुलवामा में शहीद हुए जवान अवधेश यादव के घर से अमृत कलश में मिट्टी और अक्षत लिया। उन्होंने कहा कि शाहिद के घर पहुंच कर धन्य महसूस कर रही हूं। जिन्होंने हमारे देश के लिए अपनी जान दे दी।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें