Sunday, November 3, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियायुवती से रेप मामला- अखिल भारतीय महिला समिति ने किया प्रदर्शन,नायब तहसीलदार...

युवती से रेप मामला- अखिल भारतीय महिला समिति ने किया प्रदर्शन,नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, बाबा के जल्द गिरफ्तारी की मांग

जिला संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- तहसील परिसर में शनिवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा की महिलाओं व नौजवानों ने तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी कार्यालय के कार्यालय पर पहुंचकर पिछले दिनों वाराणसी निवासी एक युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले बलात्कारी अमर सिंह गौड़ उर्फ पिंटू बाबा की गिरफ्तारी को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। और नायब तहसीलदार को पत्रक सौंपकर जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने की मांग की।

आपको बता दें कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर के कथित ढोंगी बाबा अमर सिंह गौड़ उर्फ पिंटू बाबा द्वारा झाड़-फूंक के नाम पर एक महिला के साथ किए गए छेड़खानी व बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका महिलाओं ने खुलकर विरोध किया और तहसील प्रशासन से मांग किया की कथित दुराचार का आरोपी अमरनाथ उर्फ पिंटू बाबा को तत्काल गिरफ्तार किया जाये।महिलाएं व नौजवानों के संगठनों ने 3 सूत्रीय मागों को नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव के समक्ष पढ़ा। कहा कि बलात्कार का आरोपी अमरनाथ गॉड उर्फ पिंटू बाबा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और जेल भेजा जाए दुराचार के आरोपी के मठ और मंदिर को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाए। धार्मिक कट्टरता और झाड़-फूंक की आड़ में कथित अवैध क्रियाकलापों पर रोक लगाई जाए।

इस दौरान लालमनी विश्वकर्मा, गुलाब चंद्र, लालचंद एडवोकेट, सहित भारी संख्या में महिलाएं व लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें