संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली- जनपद में धनतेरस व आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए एसपी डॉ अनिल कुमार द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आम जानकी सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था कायम रखने की दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसको लेकर विभिन्न स्थानों की स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट व चौकन्ना है। और लगातार विभिन्न जगहों पर चेकिंग व पैदल ग्रस्त अभियान चलाया जा रहा है।
उसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में एडिशनल एसपी सदर विनय कुमार सिंह व सीओ अनिरुद्ध सिंह के नेतृत्व में तो अलीनगर में थाना प्रभारी शेषधर पांडेय व महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी क्रम में कन्दवा थाना प्रभारी श्यामा तिवारी तथा चंदौली सदर में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ विभिन्न जगहों पर पहुंचकर पैदल ग्रस्त करने के साथ ही चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों से पूछताछ की गई। वहीं प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से धनतेरस व आगामी दीपावली त्यौहार मनाने की अपील की।
एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पैदल ग्रस्त की जा रही है और रास्ते या बाजार में किसी भी तरह का अवांछनीय तत्व आपत्तिजनक गतिविधियों में पाए जाते हैं तो उनको चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।