Friday, February 7, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- क्षेत्र के इस गांव में गरीबों के राशन पर डाका डाल...

चकिया- क्षेत्र के इस गांव में गरीबों के राशन पर डाका डाल रहा कोटेदार, अधिकारियों की दिख रही हीलाहवाली

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- विकास खण्ड क्षेत्र के लठौरा गांव में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर ग्रामीणों को निःशुल्क मिलने वाले खाद्यान्न पर कोटेदार राजेश कुमार गुप्ता द्वारा डाका डाला जा रहा है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों से की गई है।लेकिन उसके बावजूद भी अब तक विभागीय अधिकारियों द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।और मामले को दबाने का प्रयास करते हुए हीलाहवाली की जा रही है।

आपको बताते चलेंगे जहां एक तरफ सरकार द्वारा ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में भी सरकारी सस्ते करने की दुकान के माध्यम से लोगों तक निशुल्क राशन पहुंचाने का कार्य किया जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ कोटेदारों द्वारा गरीबों के राशन पर डांका डाला जा रहा है।और उनका राशन गबन कर उसे बेचा जाता है।और मामले को जानते हुए भी अधिकारी अनजान बने हुए हैं। कुछ ऐसा ही मामला चकिया विकासखंड क्षेत्र के लठौरा गांव में देखने को मिला है। जहां पर कोटेदार राजेश कुमार गुप्ता द्वारा गरीबों के राशन गवन करने का मामला सामने आया है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा पहले भी विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ उपजिलाधिकारी चकिया के यहां शिकायत की थी, मामला से ज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन उसके बावजूद अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।

मामले की जानकारी के बाद गांव में जब आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो कोटेदार द्वारा लगभग गरीब ग्रामीणों का 20 कुंतल खाद्यान्न मौके से गायब कर दिया गया था। इसके बारे में पूछने पर विभागीय अधिकारियों को भी कोटेदार द्वारा कोई साफ जवाब नहीं दिया जा रहा था।जिसमें विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा मामले में लीपापोती का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि अब देखना यह है कि आखिरकार कब तक कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही हो पाती है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें