Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- डीएम की गंभीरता के बाद कंपोजिट विद्यालय पहुंची पांच सदस्यीय अफसरों...

चकिया- डीएम की गंभीरता के बाद कंपोजिट विद्यालय पहुंची पांच सदस्यीय अफसरों की टीम, सहायक अध्यापक पर लगे आरोपों की गहनता से हुई जांच

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- डीएम निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा गठित पांच सदस्य टीम ने सोमवार को शहाबगंज विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय उसरी में बीते 6 अक्टूबर की घटना का जांच पड़ताल किया। तथा जांच कार्य का रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय उपजिलाधिकारी न्यायिक दिव्या ओझा के नेतृत्व में शुरू की गई जांच में प्रधानाध्यापक भोला प्रसाद का बयान लेने के अलावा स्कूल की छात्राओं तथा छात्रों से अलग-अलग ढंग से पूछताछ की गई। इसके अलावा जांच टीम स्कूल की रसोईयां के घर पहुंचकर रसोईयां के घर वालों से स्कूल के सहायक अध्यापक सूर्यकांत के आने की बात पूछा तथा उनसे जानकारी हासिल किया।

उसरी गांव में जाकर मामले की जांच पड़ताल करती पांच सदस्यीय टीम।

बीते 6 अक्टूबर को विद्यालय के सहायक अध्यापक सूर्यकांत पर स्कूल के कक्षा 8 की छात्राओं को कमरे में बंद करके अश्लील गाना सुनाने, उनसे अश्लील बातें करने, स्कूल में नशे की हालत में रहने और खुद बच्चों से पानी मंगाकर स्कूल टाइम में आफिस में बैठकर शराब पीने तथा स्कूल में छुट्टी के बाद रसोईयां के घर जाने का आरोप रहा। इस मामले में खंड शिक्षाधिकारी अजय कुमार के रिपोर्ट पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने सहायक अध्यापक सूर्यकांत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।

इस मामले में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की एसडीम न्यायिक दिव्या ओझा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच का आदेश दिया। जांच कार्य पूर्ण करने के बाद उपजिलाधिकारी दिव्या ओझा ने बताया कि जांच कार्य की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जांच टीम में खण्ड शिक्षाधिकारी रामटहल, जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी सदर डॉक्टर रक्षिता सिंह, डायट प्राचार्य माया सिंह भी शामिल रहीं।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें