संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
अलीनगर- जिले में एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देश पर लगातार महिला थाने में थाना प्रभारी द्वारा बिछड़े दंपतियों एवं विवाद करके थाने पहुंचे परिवारों को मिले जाने का प्रयास किया जाता है। जिसमें अब तक सैकड़ो परिवारों को मिलाया जा चुका है।
उसी क्रम में एक बार फिर महिला थाने की नवागत थाना प्रभारी प्रियंका सिंह द्वारा दो दिन में तीन परिवार द्वारा पिछले दिनों पारिवारिक विवाद को लेकर दिए गए प्रार्थना पत्रों के आधार पर स्थानीय थाने पर बुलाकर आपस में अथक प्रयास करते हुए समझा बूझकर पारिवारिक विवाद को समाप्त करते हुए टूटे रिश्ते को बचाने के साथ ही एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी कराया। इसके बाद दोनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
आपको बताते चलें कि दो दिनों में तीन दंपत्तियों के बीच महिला थाना प्रभारी में सुलह समझौता कराकर उनको एक दूसरे के साथ आपस में रहने पर राजी करवाया। और उनके बीच की दूरी को खत्म कराकर सात जन्म के टूटे हुए रिश्ते को बचाकर एक मिसाल कायम की।
इस संबंध में महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि लगातार प्रशासन कानून व्यवस्था के साथ-साथ एक दूसरे के रिश्ते को भी मजबूत करने का काम कर रही है और लगातार पारिवारिक विवादों को सुलझाने का कार्य किया जा रहा है। पति-पत्नी के बीच का रिश्ता बना रहे।