Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा माध्यम है सोशल मीडिया, इसलिए सहायक हो...

चकिया- अभिव्यक्ति का सबसे बड़ा माध्यम है सोशल मीडिया, इसलिए सहायक हो रहा सिद्ध- नम्रता चौरसिया

भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नम्रता चौरसिया जी को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते एडिटर इन के के सी श्रीवास्तव

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नगर के स्थानीय विकासखंड सभागार में शनिवार की दोपहर आदर्श जन चेतना समिति के बैनर तले खबरी पोस्ट न्यूज़ के प्रथम वर्षगांठ पर विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष में जन जागरूकता राष्ट्रीय सेमिनार का पत्रकारिता में सोशल मीडिया की भूमिका नामक शीर्षक के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा कि क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया में मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में छोटी बच्ची को पठन-पाठन सामग्री वितरित करते विधायक कैलाश आचार्य

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता सिर्फ पत्रकारिता करना नहीं बल्कि उसके सिद्धांतों पर काम करना भी है। पिछले काफी समय से मीडिया इनके सिद्धांतों पर चलने की बजाय इसके विपरीत चल रहा है। कई बार इन सिद्धांतों का दुरुपयोग करने लोगों को भड़काया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सोशल मीडिया के क्षेत्र में केवल एक साल के अंदर ही खबरी पोस्ट न्यूज ने एक नया आयाम स्थापित किया है। और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है। जिसे लोग पढ़ना पसंद कर रहे हैं।

खबरी पोस्ट न्यूज़ के एडिटर इन की कैसी श्रीवास्तव को सम्मानित करते विधायक कैलाश आचार्य, अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव व अन्य

वहीं विधायक कैलाश आचार्य ने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में बहुत बदलाव आ गए हैं। इंटरनेट इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के लिए काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। घर बैठे ही दुनिया के हर हिस्से की खबर मिल जाती है। बाकी सोशल मीडिया भी काफी सहायक सिद्ध हो रहा है। पहले खबरों को मुख्य कार्यालयों तक पहुंचाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बस ड्राइवरों या रेल गाडियों के जरिए खबरे और फोटो लिखकर भेजी जाती थीं। जिस कारण खबरे देरी से भी प्रकाशित होती थीं। अब खबर कुछ सेकेंड्स में दुनिया के किसी भी कोने में पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट स्मार्ट समाज के हर इंसान को बनना चाहिए। उसे हर पक्ष की जानकारी और समझ होनी चाहिए। वहीं उन्होंने खबरें पोस्ट न्यूज़ के बढ़ते हुए लोकप्रियता की खूब सराहना किया।

चकिया क्षेत्र के राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाध्यापिका रितु खरवार को सम्मानित करते क्षेत्रीय विधायक कैलाश खरवार वी एडिटर इन चीफ के सी श्रीवास्तव

वहीं उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर ने कहा कि किसी भी सूचना को एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचाना ही मीडिया का काम है, लेकिन जिस सूचना या ज्ञान को दूसरी जगह पहुंचने से अधिक लोगों या समाज का नुकसान हो रहा हो ऐसी सूचनाओं का प्रसार नहीं करना चाहिए। अब तक प्रिंट मीडिया या टेलीविजन मीडिया बहुत सी नाकारत्मक चीजों को नहीं दिखाता था, जिनका समाज पर विपरीत असर पड़ता हो, लेकिन सोशल मीडिया एक अनकंट्रोल मीडिया है। जिस पर व्यक्ति अपने मन में आने वाला हर विचार प्रकट कर देता है, फिर चाहे उस विचार से समाज में टकराव ही पैदा क्यों न हो जाए। सोशल मीडिया में सब कुछ लिखने वाले के विवेक पर ही निर्भर होता है, जबकि अखबार व टेलीविजन मीडिया में इसे डेस्क या संपादक लेबल पर चैक भी किया जाता है तथा कभी कभार न्यूज पर विचार विमर्श भी किया जाता है। वहीं सोशल मीडिया में ऐसा कुछ नहीं है तथा जिसके मन में जो विचार आया, वे लिखकर अपनी भड़ास निकाल लेता है। ऐसे में सोशल मीडिया में सुधार की बहुत जरूरत है।

कार्यक्रम की संचालिका व वरिष्ठ लेखिका अंजना पांडेय को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह व समाजसेविका गीता शुक्ला

डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने पत्रकारिता पर हावी हो रही ब्रेकिंग व आर्थिक भाव पर भी कटाक्ष किया तथा कहा कि ब्रेकिंग के चक्कर में कई बार इलेक्ट्रानिक मीडिया बिना विषलेक्षण के ही खबरें चला देता है। उन्होंने कहा कि मीडिया व सोशल मीडिया को एक दूसरे के सहयोगी बनने की जरूरत है तथा सजग लोगों को चाहिए कि सोशल मीडिया में आने वाली चीजों को बिना जांचे परखे आगे न बढ़ाएं।

खबरें पोस्ट न्यूज़ चैनल का केक काटकर प्रथम वर्षगांठ मनाते हुए एडिटर इन चीफ कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव व अन्य टीम के पदाधिकारी

वही चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से पहले के दौर में लोग अखबारों के माध्यम से काफी समय के बाद किसी भी घटना दुर्घटना या महत्वपूर्ण खबरों को देख पाते थे और उन्हें काफी देर से सूचनाओं मिल पाती थी। लेकिन बदलते हुए समय के क्रम में अब सोशल मीडिया के जरिए लोगों को घटना के तत्काल बाद ही सूचनाओं और खबरें मिल जा रही हैं। लेकिन अभी भी सोशल मीडिया में काफी सुधार करने की जरूरत है। और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले लोगों को तथ्य परख खबरों को चलने तथा नकारात्मक की सोच हटाकर हमेशा सकारात्मक खबरों को प्रकाशित करने की जरूरत है।

वही वृक्ष बंधु डॉक्टर परशुराम सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया अभिव्यक्ति के सशक्त माध्यम में से एक है। इसके द्वारा न सिर्फ देश बल्कि पूरे विश्व में अपनी बात को आसानी से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मीडिया अभिव्यक्ति के सबसे सशक्त माध्यम की बात करें तो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से खबरों का प्रसार होता है कि अन्य माध्यम पीछे रह जाते हैं। इसका आशय किसी मीडिया को कमजोर बताना नहीं बल्कि बढ़ रही चुनौती से वाकिफ कराना है। आज का यूथ इंटरनेट फ्रेंडली होता जा रहा है, हर किसी के पास एंड्रॉयड मोबाइल है, यूथ 24 घंटे इंटरनेट के माध्यम से देश दुनिया से जुड़े हुए हैं, यही कारण है कि किसी घटना के महत्व कुछ ही मिनट में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प प्रतिक्रिया के बाजार से पट जाते हैं। वहीं उन्होंने खबरी न्यूज़ चैनल के प्रथम वर्षगांठ पर आगे बढ़ाने और एक नया आयाम स्थापित करने को लेकर भी काफी सराहना की, और कहा कि ऐसे ही एक बड़े स्तर पर खबरी न्यूज़ चैनल का नाम हो।

कार्यक्रम के दौरान डांस की प्रस्तुति करते राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के नन्हे मुन्हे बच्चे

वही राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाध्यापिका रितु खरवार ने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं को अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करना चाहिए, जिससे सोशल मीडिया का संतुलन बना रहे। और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों के जरिए लोगों तक सकारात्मक खबरों का पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया के अलावा अधिकतर लोग अब सोशल मीडिया को ही देखना पसंद कर रहे हैं और लोगों का झुकाव ज्यादातर सोशल मीडिया की तरफ पहुंच रहा है। वहीं उन्होंने खबरी न्यूज़ चैनल को लेकर के कहा कि जिस तरह से यह न्यूज़ चैनल छोटे से लेकर बड़े खबरों को सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे तक पहुंचाने का कार्य करता है। ऐसे में लोग इस चैनल को अधिक देखना पसंद कर रहे हैं।

खबरी पोस्ट न्यूज़ चैनल के प्रथम वर्षगांठ पर कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, ब्लॉक प्रमुख शंभूनाथ सिंह यादव,समाज सेविका डॉ गीता शुक्ला, मीना राय प्रधानाध्यापिका, खबरी न्यूज़ चैनल के एडिटर इन चीफ कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव, नागेंद्र सिंह सत्येंद्र कुमार सिंह, बृजेश कुमार केसरी, रामयश चौबे, कमलाकर तिवारी, आफताब आलम, अवधेश द्विवेदी, त्रिनाथ पांडेय, धर्मवीर सिंह, मुकेश कुमार, परवेज अंसारी, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खबरी पोस्ट के प्रथम वर्षगांठ कार्यक्रम में चकिया क्षेत्र के पित्तपुर गरल निवासी बनवासी बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरित करते विधायक कैलाश आचार्य व अन्य

कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने महा लोगों का मन
आपको बताते चलें कि जन जागरूकता राष्ट्रीय सेमिनार कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन कराया गया। जिसमें चकिया क्षेत्र के मवैया गांव में स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। वहीं लोगों ने बच्चों के प्रदर्शनों की खूब सराहना किया। और कहा कि ऐसे बच्चे आगे चलकर काफी ऊंचाइयों को छुएंगे।

कार्यक्रम के संचालक को भी लोगों ने सराहा
आपको बताते चने की जन जागरूकता राष्ट्रीय सेमिनार व खबरी पोस्ट के एनुअल डे कार्यक्रम में शुरू से लेकर कार्यक्रम के समाप्ति तक संचालक को लेकर भी अतिथियों व उपस्थित लोगों ने भी खूब साराहा। जिसमें मुख्य रूप से जेब परवीन और अंजना पांडेय ने संचालन करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। और इन दोनों लोगों के अच्छे संचालन नहीं कार्यक्रम को धार दिया।

कार्यक्रम की संचालिका को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित करते अतिथि गण
सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें