चंदौली- महिला सिपाही से भाजपा नेता के परिवार के मनबढ़ युवक ने की मारपीट, घंटों चली पंचायत,भाजपाई बना रहे सुलह का दबाव

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- कोतवाली क्षेत्र के जिला मुख्यालय पर बनाई गई कस्बा पुलिस चौकी के कुछ दूरी से पुलिस मंगलवार की देर शाम एक फल विक्रेता को मनबढ़ लड़के व महिला पुलिसकर्मी से मारपीट व बदतमीजी के चक्कर में पकड़कर थाने तो ले गयी, लेकिन वहां मामले में सुलह समझौते कराने की पूरी कोशिश जारी रही।बताया जा रहा है कि मामला भाजपा नेता के परिवार से जुड़ा होने के कारण रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। वहीं कोतवाल का कहना है कि महिला सिपाही ने कोई शिकायत नहीं की है इसीलिए कोई मामला नहीं बनता है।

बताते चलें कि बेसिक शिक्षा कार्यालय के आसपास फल व सब्जी विक्रेताओं के यहां कई बार छींटाकसी व महिलाओं के साथ बदतमीजी की चर्चाओं का बाजार गर्म रहता है।कस्बे की पुलिस चौकी के पास फल व अन्य दुकानों के पास कुछ मनचले स्क्रिय रहते हैं।
वहीं पर मंगलवार की देर शाम एक महिला कांस्टेबल से एक मनबढ़ किस्म के लड़के ने अभद्रता की। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि मारपीट हुयी है। उस लड़के ने महिला सिपाही का बाल तक खींचा है। इसके बाद पुलिस के लोग दोनों को लेकर कोतवाली गए, जहां पर पुलिस को ताबड़तोड़ फोन आने लगे। तो मामले को सुलह समझौते से निपटाने की कोशिश होने लगी। वहां पर जब कुछ लोग वीडियो बना रहे थे तो उनको रोकने की कोशिश हुयी।

इस मामले में कहा जा रहा है कि महिला के साथ भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के परिवार के सदस्य ने मारपीट की। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस के सिपाही महिला कांस्टेबल और उस आरोपी युवक को लेकर कोतवाली पहुंच गए, जहां काफी देर तक पंचायत चलती रही। मामले को बढ़ता देख भारतीय जनता पार्टी के लोग फोन करके इस मामले में दबाव बनाना शुरू किए।वहीं इस मामले पर पुलिस के अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं, जबकि मामला साफ है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के गेट के पास मारपीट के बाद ही महिला पुलिसकर्मी के साथ-साथ उक्त युवक को पकड़ के कोतवाली ले जाया गया था।

हालांकि अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में कार्यवाही होती है या लीपापोती। मामला पुलिस से जुड़ा हुआ होने के बावजूद इस मामले में स्थानीय स्तर पर लीपा पोती करने की कोशिश की जा रही है और भारतीय जनता पार्टी के नेता के रिश्तेदार या परिचित को बचाने की पहल जोर जोर से जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *