Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- क्षेत्र के राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का...

चकिया- क्षेत्र के राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- क्षेत्र के राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में बुधवार की दोपहर एकदिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह व बॉक्सिंग क्लब चंदौली के जिला महासचिव कुमार नंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से दौड़, गोला फेक, भाला फेंक के साथ-साथ अन्य विभिन्न खेलकूद का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए प्रतिभाग किया। जिसमें बच्चों के खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ सीओ अनिरुद्ध सिंह ने मसाल जलाकर व हरी झंडी दिखाकर किया।

राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल में फीता काट कर उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि सीओ अनिरुद्ध सिंह।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है।इसलिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेल कूद का आयोजन करना चाहिए। जिससे बच्चों को कुछ नई चीज़ सीखने को मिल सके।

स्कूल में बच्चों व अध्यापकों के साथ मुख्य अतिथि

वही स्कूल की प्रबंधक परवीन वारसी ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मानव जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियां और तनाव है। खेलकूद हमें इन परेशानियों, तनावों और चिंताओं से मुक्त करता है। खेलकूद को जीवन का आवश्यक अंग मानने वाले जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना करने में सक्षम होते हैं।

कार्यक्रम में बच्चों व अतिथियों को शपथ दिलाते सीओ अनिरुद्ध सिंह

वही स्कूल की प्रिंसिपल रितु खरवार ने कहा कि प्रतियोगिता से बच्चों में प्रति स्पर्धा की भावना का विकास होता है। इससे बच्चे सबसे आगे निकलने के लिए कड़ी संघर्ष की ओर अग्रसर होते हैं। वही खेल से शारीरिक विकास के साथ ही मानसिक विकास होता है। बच्चों के लिए जीतना जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी खेल भी है।

अध्यापिकाओं के साथ सीओ अनिरुद्ध सिंह।

इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के तमाम अध्यापक अध्यापिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें