संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
पीडीडीयू नगर- पीडीडीयू नगर में देवरिया में हुए नरसंहार में मृतक परिवार के लिए ब्राम्हण समाज द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्राह्मणों ने एकत्र होकर श्रद्धांजलि देने के साथ ही सुभाष पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।
बताते चलें कि पिछले दिनों देवरिया में एक ही परिवार के पांच लोगो की निर्मम हत्या को लेकर ब्राह्मणों ने दुःख व्यक्त किया। और कहा की इस तरह की घटना बिल्कुल बर्दास्त नही की जाएगी।उसी को लेकर नगर स्थित एक निजी लान में इकट्ठा होकर जनपद के विभिन्न हिस्सों से आए हजारों की संख्या में ब्राह्मणों ने नरसंहार में मारे गए दुबे परिवार के लोगों की हत्या पर शोक व्यक्त करने के साथ ही श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके साथ ही ब्राह्मण समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया,जिसमें ब्राह्मणों की सैकड़ों की संख्या में एक जनसैलाब उमड़ पड़ा था।
इस दौरान सूर्यमुनी तिवारी,डॉ के एन पाण्डेय, धर्मेंद्र तिवारी, जयश्याम त्रिपाठी, जितेंद्र पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, अजीत पाठक, सियाराम पाठक, संजय पाण्डेय,शैलेन्द्र पाण्डेय कवि,शिवा मिश्रा,केशरी नंदन तिवारी, परमानंद तिवारी,दीपू तिवारी, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।