Thursday, December 12, 2024
spot_img
spot_img
Homeसकलडीहाचंदौली-होमवर्क पूरा न करने पर कक्षा पांचवी की छात्रा से अध्यापक ने...

चंदौली-होमवर्क पूरा न करने पर कक्षा पांचवी की छात्रा से अध्यापक ने कराया 200 बार दंड बैठक, बेहोश हो गई छात्रा,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली-जनपद के बलारपुर स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में पिछले दिनों एक कक्षा पांच की छात्रा को होमवर्क ना करने पर अध्यापक द्वारा 200 बार दंड बैठक कराया गया था। जिसके बाद वह चक्कर खाकर गिरने के साथ ही बेहोश हो गई थी। और उसके पेट और पैर में काफी दर्द शुरू हो गया था। घटना की जानकारी होते ही इशिता रत्नाकर के पिता अरुण कुमार ने सकलडीहा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मामले की जांच की मांग की थी। जिसके बाद अब आज सोमवार को शिकायत के आधार पर विद्यालय परिसर में पहुंचकर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मामले की जांच पड़ताल करेंगे।और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी करेंगे।

आपको बताते चलें कि क्षेत्र के बलारपुर में स्थित एसएस पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली इशिता रत्नाकर के पिता अरुण कुमार रत्नाकर ने बताया कि वह कक्षा पांचवी की छात्रा है। 6 मई को वह घर के लिए मिले हुए होमवर्क को बिना किए स्कूल पहुंच गई तो वहां पर अध्यापक अजय यादव द्वारा उसे 200 बार दंड बैठक कराई गई। जिसके बाद से वह बेहोश हो गई। इतना ही नहीं घर आने पर उसके पेट और पैर में दर्द भी शुरू हो गया था। जिसके कारण उनकी बेटी काफी डरी और सहमी हुई है। वही पीड़ित छात्रा के पिता अरुण कुमार रत्नाकर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से इस मामले की जांच कर दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिससे आगे किसी भी बच्चे को इस तरीके से प्रताड़ित ना किया जाए। हालांकि इस संबंध में खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोमवार को विद्यालय में जाकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें