चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में शिक्षामित्र ने फांसी लगाकर दी जान, बच्चों का रो रो कर हुआ बुरा हाल, जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर कस्बा में गुरुवार की शाम महिला शिक्षामित्र सुमन 40 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फांसी का फंदा लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक सैदूपुर कस्बा के वासुदेव मौर्य की पुत्री सुमन कस्बा के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थी। मृतिका का विवाह शहाबगंज थाना क्षेत्र के भोड़सर गांव निवासी स्वर्गीय मेखुर के पुत्र रामभजन मौर्य से हुआ था। मृतिका को 14 वर्ष की पुत्री श्रेया तथा पुत्र शिवम 12 वर्ष था। वह पति और बच्चों के साथ सैदूपुर कस्बा में ही मकान बनाकर रहती थी। पति बेरोजगार रहने के कारण शिक्षामित्र की नौकरी से मिलने वाले मानदेय से परिवार का भरण पोषण ठीक ढंग से नहीं होता था। जिसके कारण वह अवसाद से ग्रसित रहती थी। वहीं पति-पत्नी में आए दिन विवाद हुआ करता था। घटना के वक्त दोनों बच्चे कोचिंग के लिए गए हुए थे, उसी वक्त वह रोशनदान की एंगल में साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई।

मृतका के भाई अजय मौर्य ने बताया कि उसके पति का व्यवहार पत्नी के प्रति ठीक नहीं था आए दिन दोनों में लड़ाई झगड़ा होती रहती थी। घटना के वक्त भी उसका पति मौके पर मौजूद था। घटना के बाद बाहर का दरवाजा बंद करके वह घर से भाग गया।

थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *