Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
Homeचकियाचकिया- नगर की बेटी को पीएम मोदी ने भेजा पत्र,परिवार की खुशियां...

चकिया- नगर की बेटी को पीएम मोदी ने भेजा पत्र,परिवार की खुशियां हुई दोगुनी, लोगों में खूब हो रही चर्चा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- नगर पंचायत वार्ड नंबर 7 निवासी भाजपा के सोशल मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल के बहन की शादी के दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई संदेश आया है।जिससे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें मंगलवार सुबह स्पीड पोस्ट से प्रधानमंत्री का पत्र मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं संदेश भेजा था।
परिवार का कहना है कि उनकी अपेक्षा थी कि प्रधानमंत्री विवाह में शामिल हो पर उनका संदेश पाकर भी बहुत खुशी हुई।

शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री ने लिखा सुदामा प्रसाद मोदनवाल आयु. आंचल व चि. अभिषेक के विवाह का निमंत्रण प्रकार प्रसन्नता हुई। परिवार की खुशी में शामिल होने का न्योता देने के लिए आपका बहुत, बहुत धन्यवाद। कामना करता हूं कि नवयुगल जीवन की पगडंडी पर तालमेल से आगे बढ़े। जीवन के उतार.चढ़ाव के सहयात्री और सुख.दु,ख के सहभागी बने और सुखमय गृहस्थ जीवन व्यतीत करें।

बिटिया आंचल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का मेरे विवाह के लिए शुभकामना संदेश आना मेरे विवाह का एक अनमोल उपहार है। मोदी जी इसी तरह देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाए मेरी यही कामना है। वहीं भाजपा कार्यकर्ता शुभम मोदनवाल ने भी प्रधानमंत्री के पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

सम्बन्धित ख़बरें

बहुचर्चित खबरें