चकिया- जिला संयुक्त चिकित्सालय में औचक निरीक्षण पर पहुंचे भाजपा विधायक, डॉक्टर व कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर हुए आगबबूला

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार की सुबह विधायक कैलाश खरवार व चैयरमेन गौरव श्रीवास्तव ने पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जहां निर्धारित समय के बाद भी कई डॉक्टर और कर्मचारी अपने चेंबर से गायब मिले। जिसके बाद विधायक आग बबूला हो गए और कड़ी नाराजगी जताते हुए तत्काल डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से बातचीत कर शिकायत किया। जिसके बाद डीएम ने आश्वासन दिया कि लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वहीं इसके बाद उन्होंने शहाबगंज थाना क्षेत्र के‌ भूसी गांव से ताला तेंदूई गांव जा रहे ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से हादसे में 3 की मौत और अन्य 8 घायल लोगों की सूचना पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलकर मिलकर उनका हाल जाना। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ सुजीत कुमार के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। और सभी घायलों का समुचित इलाज व देखभाल करने के दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचकर विधायक कैलाश खरवार व चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें सबसे पहले ओपीडी में पहुंचे। जहां निर्धारित समय के बावजूद कई कर्मचारी और डॉक्टर अनुपस्थित पाए गए। जिस पर विधायक ने नाराजगी जताई और आग बबूला हो गए।जिसका विधायक ने खुद वीडियो बनवाया, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे से मामले की शिकायत की। जिस पर डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इसके बाद विधायक व चेयरमैन वार्डों में पहुंचे। जहां चकिया कोतवाली क्षेत्र के वनभीषमपुर गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुई 3 की मौत और 8 घायलों के परिजनों से मिलकर तथा घायलों का हालचाल जाना। वहीं इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ सुजीत कुमार भी गायब रहे। जिनको विधायक ने बुलवाकर कड़ी फटकार लगाई। वही विधायक के निरीक्षण के दौरान तेवर को देखकर स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर थरथराने लगे। वहीं विधायक ने सभी घायलों का समुचित इलाज और देखरेख करने का निर्देश दिया।

इस संबंध में विधायक कैलाश खरवार ने बताया कि किसी भी हाल में जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉ और कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। और समय और सही तरीके से कार्य नहीं करने वाले तथा लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। शासन की मंशा के अनुसार सभी को कार्य करना होगा। अन्यथा कार्रवाई तय है।

इस संबंध में डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में विधायक कैलाश खरवार के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी और डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली है। जिस को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोका गया है। और इसके साथ ही विभागीय कार्यवाही की जा रही है। किसी भी लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *